नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने शाहबाद डेयरी हत्या मामले में आरोपी साहिल द्वारा इस्तेमाल चाकू को खोज निकाला है. पुलिस ने इस चाकू को रिठाला से बरामद किया है. आउटर नॉर्थ के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी साहिल द्वारा इस्तेमाल चाकू को बरामद कर लिया गया है. आरोपी ने वारदात के बाद चाकू को फेंक दिया था. चाकू बरामदगी के बाद मामले की जांच में आसानी होगी. इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.
चाकू की बरामदगी के साथ ही पुलिस को मामले में दो अहम सबूत मिल गए हैं. इससे पहले गुरुवार रात आरोपी साहिल का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. बता दें, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के करीब 10 से ज्यादा दोस्तों के बयान दर्ज किए हैं. इसके अलावा सीसीटीवी में दिख रहे 8 लोगों की पहचान कर ली गई है. पुलिस उनके बयान भी दर्ज कर रही है.
आरोपी ने पीड़िता पर चाकू से 21 वार किए थे. इसके बाद उसे पत्थर से भी कूचा गया था. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें आरोपी बड़ी ही निर्ममता से लड़की पर हमला कर रहा था. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे पहले 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया, फिर गुरुवार को रिमांड खत्म होने के बाद तीन दिन की पुलिस कस्टडी बढ़ा दी गई.