दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना-ब्लैक फंगस पर कांग्रेस ने पीएम को घेरा, कहा- सिर्फ भाषणों से काम नहीं चलेगा

केसी वेणुगोपाल ने सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा, पीएम अब सच से पर्दा हटा रहे हैं, जो कि उनके नोटिस में पिछले साल ही डाल दिया गया था, जबकि हमारे नेता राहुल गांधी ने पहले ही आगाह कर दिया था कि कोरोना एक सूनामी है, लेकिन तब उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.

केसी वेणुगोपाल
केसी वेणुगोपाल

By

Published : May 21, 2021, 10:11 PM IST

नई दिल्ली :कोरोना महामारी और खौफनाक ब्लैक फंगस पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को जमकर घेरा. कांग्रेस की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रभारी केसी वेणुगोपाल और पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए केंद्र सरकार की तैयारियों पर खुलकर सवाल खड़े किए. दोनों नेताओं ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि इन दोनों महामारियों के खिलाफ सरकार ने क्या योजना तैयार की है.

बता दें कि कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस के बढ़ते प्रभाव के कारण इसे कई राज्यों में महामारी घोषित कर दिया गया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा ने कहा कि एक वक्त था जब लोग कांग्रेस पर सवाल खड़े करते थे और पूछते थे कि विपक्ष कहा हैं ? लेकिन अब वही लोग यह सवाल कर रहे हैं कि सरकार का कहां है? लोगों को दिख रहा है कि विपक्ष जमीनी स्तर पर काम कर रहा है, लेकिन सरकार पूरी तरह से गायब है.

ये भी पढे़ं : बच्चे में ब्लैक फंगस संक्रमण का पहला मामला गुजरात में मिला

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केसी वेणुगोपाल ने सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, 'पीएम अब सच से पर्दा हटा रहे हैं, जो कि उनके नोटिस में पिछले साल ही डाल दिया गया था, जबकि हमारे नेता राहुल गांधी ने पहले ही आगाह कर दिया था कि कोरोना एक सूनामी है, लेकिन तब उन्हें जमकर ट्रोल किया गया, लेकिन अब जाकर पीएम को एहसास हुआ कि कोरोना से जंग लंबी चलने वाली है.'

केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'केंद्र सरकार बताए कि आखिर क्या तैयारियां की जा रही है. कोरोना और ब्लैक फंगस के खिलाफ सरकार ने क्या होमवर्क किया है. उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ भाषणों से ही काम नहीं चलेगा. सरकार और पीएम की ओर से इस तरफ कदम उठाने का आभाव है. डॉक्टर्स कह रहे हैं कि दवा की कमी है.'

वेणुगोपाल ने आगे कहा, कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण को बढ़ाने और उसमें तेजी लाने के लिए लोगों को निचले स्तर पर जागरूक करना जरूरी है. इधर, पवन खेड़ा ने सरकार की टीकाकरण नीति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, पीएम को बताना चाहिए कि गांवों में टीका कब तक उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें : टूलकिट वाले ट्वीट पर घिरे संबित पात्रा, ट्विटर ने बताया- मैनिपुलेटेड

बता दें, पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की 30 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस ने शुक्रवार को उन ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन हेल्पलाइन केंद्र शुरू करने का फैसला किया है, जो टीकाकरण अभियान में खुद को पंजीकृत नहीं कर पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details