कोलार (कर्नाटक) : जिले में एक ऐसी घटना घटी जहां पुलिस ने एक आरटीआई में एक महिला अधिकारी के निजी मामलों की जानकारी मांगने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया. मुलबागिलु तालुक से मांडिकल नागराज नाम के एक आरटीआई कार्यकर्ता को शनिवार को मुलबागिलु पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि मुलबागिलु महिला तहसीलदार को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता नागराज (Mandikal Nagaraj) ने आरटीआई एक्ट के तहत आवेदन दिया. उसने जानकारी मांगी कि महिला तहसीलदार का कितनी बार विवाह हो चुका है? नागराज ने विवरण मांगा कि वह वर्तमान में किससे विवाहित है, उनकी शादी कहां हुई, विवाह प्रमाण पत्र यहां तक कि विवाह किस हॉल में हुआ इसकी भी जानकारी मांगी थी.