श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में गुरुवार को बांदीपोरा पुलिस ने 26 असम राइफल्स के साथ संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान लश्कर के दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. बरामद सामानों में 3 पिस्तौल मैगजीन सहित, 9एमएम के 24 जिंदा कारतूस, 5 हैंड ग्रेनेड, फर्जी पुलिस आईडी कार्ड, स्वास्थ्य विभाग का फर्जी आईडी कार्ड भी शामिल है. जम्मू कश्मीर पुलिस यह जानकारी दी.
जम्मू कश्मीर में LeT के दो आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार, हथियार जब्त - बांदीपोरा न्यूज़
बांदीपोरा पुलिस ने 26 असम राइफल्स के साथ संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान लश्कर के दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की कथित तौर पर मदद करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "बांदीपोरा पुलिस और सेना ने आतंकवादियों की मदद करने वाले-पेठकूट बांदीपोरा निवासी मोहम्मद युसुफ वानी और बाग बांदीपोरा निवासी मंजूर अहमद शाह नामक-दो लोगों को गिरफ्तार किया है.’’ इसमें कहा गया है कि उनके पास से तीन पिस्तौल, तीन मैगजीन और पांच हथगोले बरामद किए गए. इस सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है.