श्रीनगर:रोशनी भूमि घोटाला मामले में श्रीनगर की सीबीआई अदालत ने कश्मीर के तत्कालीन मंडलायुक्त सहित छह लोगों के खिलाफ आरोप तय किए हैं. सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एससी काटल ने आरोपियों में तत्कालीन मंडलायुक्त बशारत अहमद डार के अलावा श्रीनगर के पूर्व डिप्टी कमिश्नर महबूब इकबाल, एजाज इकबाल, राज नेता सज्जाद परवेज, मुश्ताक अहमद और अकरम खान शामिल हैं.
बता दें कि इस मामले में वर्ष 2015 में एंटी करप्शन ब्यूरो ने मामला दर्ज किया था. हालांकि बाद में मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था. इस संबंध में सोमवार को सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि कोर्ट इस मामले में पेश किए गए तथ्य और रिकॉर्ड से संतुष्ट है कि आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए.
आरोप पत्र में आरोपियों के खिलाफ लगाए गए आरोप शुरुआती चरण के प्रतीत होते हैं. आरोपियों ने सांठगांठ कर करोड़ों की कीमत वाली सरकारी जमीन सस्ते दामों में अयोग्य को सौंप दी. इस वजह से सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ.