काहिरा : विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने शनिवार को यहां मिस्र के अपने समकक्ष समेह शौकरी (Sameh Shoukry) से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय घटनाक्रम पर चर्चा की तथा यूक्रेन संघर्ष तथा हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर विचारों का आदान-प्रदान किया. जयशंकर मिस्र के अपने समकक्ष शौकरी के आमंत्रण पर दो दिवसीय यात्रा पर मिस्र में हैं. जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, 'मिस्र के विदेश मंत्री समेह शौकरी के साथ गर्मजोशी भरी और सार्थक बैठक हुई. इस साल राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होना हमारे गहरे संबंधों को दर्शाता है.'
जयशंकर ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'वैश्विक बहसों को आकार देने में सक्रिय राष्ट्रों के रूप में, हमारे क्षेत्रों के घटनाक्रम पर चर्चा की और यूक्रेन संघर्ष तथा हिंद-प्रशांत पर विचारों का आदान-प्रदान किया. एक ध्रुवीकृत दुनिया को स्वतंत्र सोच और तार्किक आवाज की जरूरत है.' जयशंकर ने कहा कि बहुपक्षीय मंचों पर भारत और मिस्र का सहयोग मजबूत बना हुआ है और अगले साल जी-20 और ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में मिस्र की भागीदारी का स्वागत किया.