दुबई:आईपीएल 2021 के 33वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
आज के इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. मुकाबले में दिल्ली की नजर पहले चरण की फॉर्म बरकारर रखने पर होगी. वहीं हैदराबाद एकजुट होकर मजबूत वापसी करते हुए जीत हासिल करना चाहेगी. दोनों ही टीमों में शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन हैदराबाद के स्टार गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स फिलाहाल आठ मैचों में छह जीत और दो हार के साथ 12 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. जबकि सनराईजर्स हैदराबाद सात मैचों में एक जीत और छह हार के साथ दो अंक ले कर अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है.
यह भी पढ़ें:वेस्टइंडीज को दो T-20 World Cup जिताने वाला खिलाड़ी भ्रष्टाचार के मामले में फंसा
बता दें, उनके संपर्क में आने वाले ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) भी आइसोलेशन में हैं. ऐसे में टीम के लिए परेशानी बढ़ गई हैं. दूसरी तरफ दिल्ली की टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का वापसी हो सकती है, जिससे टीम की बल्लेबाजी और मजबूत हो जाएगी.