दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला - sunrisers hyderabad

आईपीएल के दूसरे चरण में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

दिल्ली कैपिटल्स  सनराइजर्स हैदराबाद  खेल समाचार  Delhi Capitals  sunrisers hyderabad  DC vs SRH Score
DC vs SRH IPL 2021

By

Published : Sep 22, 2021, 7:04 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 7:15 PM IST

दुबई:आईपीएल 2021 के 33वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

आज के इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. मुकाबले में दिल्ली की नजर पहले चरण की फॉर्म बरकारर रखने पर होगी. वहीं हैदराबाद एकजुट होकर मजबूत वापसी करते हुए जीत हासिल करना चाहेगी. दोनों ही टीमों में शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन हैदराबाद के स्टार गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स फिलाहाल आठ मैचों में छह जीत और दो हार के साथ 12 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. जबकि सनराईजर्स हैदराबाद सात मैचों में एक जीत और छह हार के साथ दो अंक ले कर अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है.

यह भी पढ़ें:वेस्टइंडीज को दो T-20 World Cup जिताने वाला खिलाड़ी भ्रष्टाचार के मामले में फंसा

बता दें, उनके संपर्क में आने वाले ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) भी आइसोलेशन में हैं. ऐसे में टीम के लिए परेशानी बढ़ गई हैं. दूसरी तरफ दिल्ली की टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का वापसी हो सकती है, जिससे टीम की बल्लेबाजी और मजबूत हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:भाला उस्ताद नीरज चोपड़ा को अभिनव ने 'टोक्यो' नाम का पिल्ला भेंट किया

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आवेश खान, शिमरन हेटमायर, आर अश्विन, मार्कस स्टोयनिस और कैगिसो रबाडा.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, केन विलियम्सन (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, केदार जाधव, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, संदीप शर्मा, खलील अहमद और भुवनेश्वर कुमार.

Last Updated : Sep 22, 2021, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details