दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय दवा नियामक चार और Covid19 टीकों की कर रहा जांच

जांच प्रक्रिया में कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड के नोवल कोरोना वायरस 2019-nCoV वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के SARS-CoV-2 प्रोटीन (Covid19), हेरेटो की Gam-Covid-Vac संयुक्त वेक्टर और डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज का स्पुतनिक लाइट वेक्टर वैक्सीन शामिल हैं.

By

Published : Jul 26, 2021, 10:23 PM IST

नई दिल्ली : भारत के ड्रग रेगुलेटर, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए और चार प्रकार के Covid19 टीकों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. ये आवेदन उस वक्त आए हैं, जब देशभर में वैक्सीन की कमी की शिकायतें आ रही हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि डीसीजीआई के तहत केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) चार वैक्सीन निर्माताओं को मंजूरी प्रक्रिया की जांच कर रहा है.

जांच प्रक्रिया में कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड के नोवल कोरोना वायरस 2019-nCoV वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के SARS-CoV-2 प्रोटीन (Covid19), हेरेटो की Gam-Covid-Vac संयुक्त वेक्टर और डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज का स्पुतनिक लाइट वेक्टर वैक्सीन शामिल हैं.

बता दें कि अब तक ड्रग रेगुलेटर कोविशील्ड, कोवैक्सिन, स्पुतनिकवी और मॉडर्न को मंजूरी दे चुका है. स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार ने भी हाल ही में संसद में बताया कि उनकी सरकार ने कोविड-19 टीकों की फास्ट ट्रैक मंजूरी के लिए कई कदम उठाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details