दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत ने रोहिंग्या मुद्दे पर बांग्लादेश की भूमिका को सराहा, कहा-आगे भी मदद करेगा

भारत ने रोहिंग्याओं को शरण देने में बांग्लादेश की भूमिका की सराहना की. यह जानकारी भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 6, 2022, 6:50 PM IST

नई दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री शेख हसीना और भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी के बीच मंगलवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर समझौता भी हुआ. इस बीच भारत ने रोहिंग्याओं को शरण देने में बांग्लादेश की भूमिका की सराहना की. यह जानकारी भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने दी.

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बैठक के बारे में बताते हुए कहा कि हम रोहिंग्या मुद्दे से अवगत हैं. उन्हें शरण देने में बांग्लादेश की भूमिका की वैश्विक स्तर पर सराहना हो रही है. हमने वित्तीय सहायता भी प्रदान की है. भविष्य में जो भी सहायता की आवश्यकता होगी, भारत सरकार उसे देगी. उन्होंने आगे कहा कि भारत म्यांमार को उनके प्रत्यावर्तन की दिशा में सभी प्रयासों का समर्थन करता है.

उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने क्रॉस बॉर्डर इंटर कनेक्शन स्थापित करने पर चल रही चर्चा का स्वागत किया है. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने PM मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच बैठक में उन्होंने क्रॉस बॉर्डर इंटर कनेक्शन स्थापित करने पर चल रही चर्चा का स्वागत किया है. जिससे भारत और बांग्लादेश दोनों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा दोनों नेताओं ने कुशियारा नदी के अंतरिम जल बंटवारे की व्यवस्था पर हस्ताक्षर का स्वागत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details