दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यासीन मलिक से हमदर्दी पर भारत ने इस्लामिक देशों के संगठन को दिया करारा जवाब - यासिन मलिक पर भारत के लिए iphrc

कश्मीरी अलगाववादी नेता यासिन मलिक पर कोर्ट के फैसले को लेकर इस्लामिक देशों के संगठन (Organisation of Islamic Cooperation) की टिप्पणी को लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दुनिया आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.

External Affairs Ministry Spokesperson Arindam Bagchi
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

By

Published : May 28, 2022, 7:13 AM IST

Updated : May 28, 2022, 11:08 AM IST

नई दिल्ली : कश्मीरी अलगाववादी नेता यासिन मलिक पर अदालत के फैसले को लेकर ओआईसी-आईपीएचआरसी (इंडिपेंडेंट पर्मानेंट ह्यूमन राइट्स कमिशन) की उस टिप्पणी को भारत ने शुक्रवार को ‘अस्वीकार्य’ बताया, जिसमें नई दिल्ली की आलोचना की गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा कि दुनिया आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) से अनुरोध किया कि वह इसे किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराए.

बागची ने कहा, 'यासिन मलिक के मामले में फैसले को लेकर भारत की आलोचना करने वाली ओआईसी-आईपीएचआरसी की टिप्पणियों को भारत स्वीकार करने योग्य नहीं मानता.'

उन्होंने कहा कि इन टिप्पणियों के माध्यम से ओआईसी-आईपीएचआरसी ने यासिन मलिक की उन आतंकवादी गतिविधियों को अपना समर्थन दिया है, जिनके संबंध में अदालत में साक्ष्य पेश किए गए हैं.

पढ़ें- OIC में 'कश्मीर राग' पर बोला भारत, अप्रासंगिक हुआ इस्लामिक देशों का संगठन

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 28, 2022, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details