नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर गिरकर 8.02 प्रतिशत रह गई जो लगातार पांचवें दिन 10 प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 9.36 प्रतिशत है. पूर्वाह्न आठ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीमारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,25,972 हो गयी है. पिछले 24 घंटों में 3,460 मरीजों की मौत हुई है.
मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 के लिए 20,63,839 नमूनों की जांच की गई. इसके साथ ही अब तक कुल 34,31,83,748 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
उसने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 21,14,508 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 7.58 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 91.25 प्रतिशत है.
संक्रमण के रोज आने वाले नए मामले 46 दिनों में सबसे कम है. भारत में 13 अप्रैल को महामारी के 1,61,739 मरीज सामने आए थे.