वाराणसी: देवा दी देव महादेव का पवित्र महीना सावन इन दिनों चल रहा है. बाबा भोलेनाथ को यह महा अति प्रिय है. सावन के सोमवार में बाबा की विशेष कृपा अपने भक्तों पर होती है. लेकिन, कुछ ऐसे विशेष दिन भी हैं जो सावन के महीने में और भी खास हो जाते हैं और ऐसा ही विशेष दिन है मास शिवरात्रि, जिसे सावन शिवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है. आज सावन शिवरात्रि का यह पावन पर्व है और भोलेनाथ को अति प्रिय शिवरात्रि का यह दिवस देवाधिदेव महादेव की कृपा पाने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. आइए बताते हैं कि सावन शिवरात्रि क्यों खास है और आज के दिन कैसे करें अपने आराध्य भोलेनाथ को प्रसन्न.
इस बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषि द्विवेदी ने बताया कि सावन के महीने में भोलेनाथ को एक लोटा जल अर्पित करने मात्र से ही वे प्रसन्न हो जाते हैं. लेकिन, किसी विशेष दिवस पर भोलेनाथ की अधिक विधिवत आराधना की जाए तो उनकी विशेष अनुकंपा मिलती है और सावन के महीने में सावन सोमवार प्रदोष और मासिक शिवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है. आज यानी मंगलवार को महाशिवरात्रि है. पंडित ऋषि द्विवेदी का कहना है कि 26 जुलाई को पूरा दिन शिवरात्रि उपलब्ध रहेगी. वैसे तो साल में एक बार महाशिवरात्रि पड़ती है. लेकिन, हर महीने कृष्ण पक्ष की द्वादशी और त्रयोदशी तिथि के मध्य पड़ने वाली तिथि को मास शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है.