दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

25 साल बाद पत्नी बोली, 'मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती हूं' - हैदराबाद में शादी अमेरिका तलाक शिकायत

25 साल तक साथ-साथ रहने के बाद पत्नी ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. पत्नी ने कहा कि वह पिछले 25 सालों से पति की प्रताड़ना झेल रही है. लेकिन बच्चों की खातिर वह चुप रही. महिला ने बताया कि उसके बच्चे बड़े हो चुके हैं, इसलिए अब उसकी कोई मजबूरी नहीं है. क्या है पूरा मामला, पढ़ें पूरी स्टोरी.

concept photo
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : May 30, 2022, 7:44 PM IST

हैदराबाद : शादी के 25 साल बाद एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसका कहना है कि वह अपने पति के साथ नहीं रह सकती है. हालांकि, पति ने पुलिस के सामने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ रह सकता है, लेकिन पत्नी तैयार नहीं हुई.

साइबराबाद पुलिस के मुताबिक दोनों की शादी 25 साल पहले हुई थी. शादी के बाद दोनों अमेरिका चले गए. पति अमेरिका में एक आईटी कंपनी में काम करते थे. शिकायत के मुताबिक शुरुआत से ही पति उसके साथ दुर्व्यवहार किया करते थे. उसके साथ मारपीट की जाती थी. महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसे भरोसा था कि कुछ दिनों में यह सब खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

महिला ने पुलिस को बताया कि उनके दो बच्चे हैं. दोनों बच्चे बड़े हो चुके हैं, उनकी शादी हो चुकी है और दोनों किसी कंपनी में कार्यरत हैं. महिला ने बताया कि क्योंकि उनके बच्चे सेटल हो चुके हैं, इसलिए वह अब अपने पति के जुल्म को बर्दाश्त नहीं करेगी.

शिकायत करने के लिए महिला अमेरिका से भारत आई. यहां साइबराबाद पुलिस में उसने मामला दर्ज कराया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति को थाने में उपस्थित होने को कहा. पति अमेरिका से हैदराबाद आया. वह पुलिस की पूछताछ में शामिल भी हुआ. पुलिस ने दोनों के बीच काउंसिंग करवाई, लेकिन महिला पति के साथ रहने को तैयार नहीं है. पति ने पुलिस को कहा कि उसे कोई दिक्कत नहीं है, वह एडजस्ट कर सकता है.

महिला ने कहा कि उसे किसी भी हाल में अपने पति के साथ नहीं रहना है. वह पति के व्यवहार से उब चुकी है. पुलिस ने कहा कि क्योंकि महिला अपनी शिकायत वापस लेने को तैयार नहीं है, इसलिए वह इस मामले को आगे बढ़ाएगी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेहतर होगा कि वे तलाक अर्जी दाखिल कर दें. महिला ने यह भी बताया कि वह बच्चे की खातिर इतने दिनों तक चुप रही. वह उन्हें पाल-पोषकर बड़ा करना चाहती थी, और यह उसकी मजबूरी थी, इसलिए पति की प्रताड़ना सहती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details