मैंगलोर/रायचूर:कर्नाटक के मैंगलोर में हुई एक दुर्घटना में पति की मौत के बाद रायचूर में पत्नी ने अपने छह महीने के बच्चे की हत्या करके खुदकुशी कर ली. दिल दहला देने वाली इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
जानकारी के अनुसार मृतक गंगाधर बी कम्मारा (36), जो कि मैंगलोर में फायर ब्रिगेड में ड्यूटी पर थे, उनकी पत्नी श्रुति (30), जो रायचूर में थीं और एक छह महीने का शिशु था, जिनकी अब मौत हो चुकी है. दरअसल, गंगाधर बी जो कि मैंगलोर में फायर ब्रिगेड में ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे. शनिवार को करीब साढ़े आठ बजे कुंतिकाना के पास सड़क पार करते समय बेंगलुरू से कुंडापुर जा रही एक कार ने गंगाधर बी को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.