मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
सूर्य के मिथुन राशि में जाने से आपकी यात्रा के योग बनेंगे. नौकरीपेशा लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिलेगा. पिता और छोटे भाई-बहनों से संबंध मधुर बनेंगे. इस दौरान आप कोई बड़ा निर्णय कर सकते हैं.
उपाय- रोजाना सूर्य नमस्कार योग करें. सूर्य को जल में कुमकुम मिलाकर अर्घ्य दें.
वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
सूर्य के मिथुन राशि में जाने से आप घर वालों के साथ ज्यादा समय बिताना पसंद करेंगे. आपकी वाणी में कठोरता हो सकती है. आप अपने फैसले दूसरों पर थोप सकते हैं. आंखों की परेशानी से आपको बचना होगा.
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
सूर्य अब मिथुन राशि में गोचर करेंगे. इस दौरान आप आत्मविश्वास से भर सकते हैं. आपकी भाषा अहंकारपूर्ण रह सकती है. जीवनसाथी के साथ मतभेद होने की आशंका बनी रहेगी. बिजनेस पार्टनर के साथ भी बहस से बचें.
उपाय- श्री राम रक्षा स्तोत्र का रोजाना पाठ करें.
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
सूर्य के मिथुन राशि में जाने से आपकी पैतृक संपत्ति से जुड़ा विवाद हल होने की संभावना रहेगी. इस दौरान आप अति महत्वाकांक्षी हो सकते हैं. धन का संग्रह करने में आपकी रुचि बढ़ेगी.
उपाय-भगवान सूर्य के किसी भी एक मंत्र का जाप करें. रोजाना पिता का आशीर्वाद लें.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सूर्य का मिथुन राशि में गोचर सिंह राशि के लोगों के लिए अच्छा रहेगा. आपकी आय बढ़ेगी. अधिकारियों से संपर्क बनेंगे. इस दौरान आपको समाज में काफी सम्मान मिलेगा. आप नए दोस्त बनाने की ओर भी अग्रसर रहेंगे.
उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
सूर्य के मिथुन राशि में जाने से आपके व्यापार-व्यवसाय में उतार चढ़ाव आ सकता है. नौकरीपेशा लोगों को भी इस दौरान काफी लाभ होगा. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ेगी.
उपाय- रविवार को गुड़ का दान करना आपके लिए फायदेमंद होगा.
तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
सूर्य का मिथुन राशि में गोचर तुला राशि के जातकों के पराक्रम में वृद्धि करेगा. अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको अतिरिक्त मेहनत करना होगी. इस दौरान आप यात्रा भी करेंगे. किसी भी तरह का बड़ा फैसला लेने से पहले आपको घर के बड़ों की सलाह जरूर लेनी चाहिए.
उपाय- भगवान सूर्य को अर्घ्य दें. दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
सूर्य के मिथुन राशि में जाने से आपको बेहद ध्यान रखने की जरूरत है. इस दौरान वाहन या इलेक्ट्रिक चीजों का इस्तेमाल बेहद सावधानी से करना चाहिए. यदि आप विवाहित हैं, तो ससुराल पक्ष के लोगों से बातचीत करते समय अहंकार ना रखें.
उपाय- रोजाना भगवान सूर्य का करीब 10 मिनट ध्यान जरूर करें.
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
सूर्य के मिथुन राशि में जाने से आपके जीवनसाथी के साथ मतभेद होने की संभावना बढ़ जाएगी. इस दौरान आपकी वाणी और अहंकार से बिजनेस पार्टनर से भी बहस हो सकती है. आपको इस दौरान धैर्य रखते हुए अपनी मार्केटिंग स्किल और नेटवर्किंग बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए.
उपाय- रोजाना केसर का तिलक लगाकर दिन की शुरुआत करें.
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
सूर्य के मिथुन राशि में जाने से आपको कोर्ट-कचहरी या किसी भी वाद-विवाद में जीत मिलेगी. इस दौरान शत्रु पक्ष कमजोर रहेगा. यदि आप काफी समय से अस्वस्थ हैं, तो सूर्य के इस गोचर के दौरान आपको स्वास्थ्य लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी.
उपाय-सूर्य के बाहर नामों का रोजाना जाप करें. पिता की सेवा करें.
कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
सूर्य का मिथुन राशि में जाना कुंभ राशि के लोगों के लिए साधारण रहेगा. यदि आप प्रेम जीवन में हैं, तो अहंकार के कारण आपको नुकसान हो सकता है. शिक्षा और संतान संबंधी चिंता भी रहेगी.
उपाय- भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र का जाप करें. रोजाना उगते हुए सूरज को अर्घ्य दें.
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
सूर्य का मिथुन राशि में गोचर आपके लिए संतोषजनक रहेगा. इस दौरान आपको घर-परिवार की चिंता रहेगी. आपको घर में कामों में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी जा सकती है. इस दौरान आप बहुत महत्वाकांक्षी होंगे. कोई नया वाहन या संपत्ति खरीदने की योजना बना सकते हैं.
उपाय- भगवान सूर्य की कृपा प्राप्त करने के लिए रविवार का उपवास करें.