Rashifal 1 August : सावन पूर्णिमा पर नौकरी और कारोबार के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानने के लिए पढ़ें आज राशिफल - horoscope in hindi 1 August
Hindi Aaj Ka Rashifal : आज के दिन चंद्रमा मकर राशि में है. मेष राशि वालों को व्यापार बढ़ाने के लिए नए लोगों से मुलाकात होगी. नौकरी में पदोन्नति मिलेगी. सिंह राशि वालों को आज शत्रुओं तथा विरोधियों की वजह से परेशानी होगी. आज उच्च अधिकारियों के साथ विवाद टालें. पढ़ें पूरी खबर..
आज का राशिफल
By
Published : Aug 1, 2023, 12:04 AM IST
मेष राशि (ARIES) 01 अगस्त 2023 मंगलवार के दिन मकर राशि का चंद्रमा आज आपके लिए दसवें भाव में होगा. व्यापार को बढ़ाने के लिए नए लोगों से मुलाकात होगी. इसमें लाभ भी होगा. व्यवसाय के क्षेत्र में आपको लाभ और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. नौकरी में पदोन्नति मिलेगी. नौकरीपेशा लोग समय पर अपने टारगेट को पूरा करने की कोशिश करेंगे. दोपहर के बाद कार्यभार से थकान का अनुभव होगा. वित्तीय मोर्चे पर दिन सामान्य है.
वृषभ राशि (TAURUS) मंगलवार के दिन मकर राशि का चंद्रमा आज आपके लिए नवें भाव में होगा.व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ है. नए काम को शुरू कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे. नौकरीपेशा लोगों को अतिरिक्त काम या कोई नया टारगेट मिल सकता है. अत्यधिक काम के बोझ से थकान का अनुभव करेंगे.
मिथुन राशि (GEMINI) मंगलवार के दिन मकर राशि का चंद्रमा आज आपके लिए आठवें भाव में होगा. आज आप क्रोध पर लगाम रखें. नकारात्मक विचारों से दूर रहना आपके हित में होगा. अत्यधिक खर्च से आर्थिक तंगी का अनुभव होगा. इस कारण मन उदास होगा. कार्यस्थल पर काम समय पर पूरा नहीं होने से तनाव हो सकता है. किसी गलत जगह निवेश हो सकता है, इसलिए किसी एजेंट की बातों में ना आएं.
कर्क राशि (CANCER)मंगलवार के दिन मकर राशि का चंद्रमा आज आपके लिए सातवें भाव में होगा. आज किसी खास वस्तु की खरीदारी कर सकते हैं. व्यापार के क्षेत्र में भी लाभदायी दिन रहेगा. नौकरीपेशा लोगों का काम आसानी से पूरा हो सकता है. आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
सिंह राशि (LEO) मंगलवार के दिन मकर राशि का चंद्रमा आज आपके लिए छठे भाव में होगा. दफ्तर में सहकर्मियों से कम सहयोग मिलेगा. दैनिक कामों में कुछ रुकावटें आएंगी. शत्रुओं तथा विरोधियों की वजह से परेशानी होगी. उच्च अधिकारियों के साथ विवाद टालें. महिलाओं को मायके की चिंता रह सकती है. किसी नए काम को करने में आज उदासीनता रहेगी.
कन्या राशि (VIRGO) मंगलवार के दिन मकर राशि का चंद्रमा आज आपके लिए पांचवें भाव में होगा. शेयर-सट्टे में सावधानी बरतना जरूरी है. गलत जगह निवेश से नुकसान हो सकता है. कार्यस्थल पर कोई नया काम भी आपको मिल सकता है. व्यापारियों को लाभ मिलेगा. विद्याध्ययन के लिए समय अनुकूल नहीं है.
तुला राशि (LIBRA) मंगलवार के दिन मकर राशि का चंद्रमा आज आपके लिए चौथे भाव में होगा. आज के दिन आप मानसिक रूप से थकान का अनुभव करेंगे. आज आप कुछ अधिक ही भावुक रहेंगे. मन में उठ रहे विचारों के कारण कुछ परेशान रह सकते हैं. पारिवारिक एवं जमीन-जायदाद के मामलों में सावधानी बरतें. धैर्य के साथ आज का दिन गुजारें.
वृश्चिक राशि (SCORPIO)मंगलवार के दिन मकर राशि का चंद्रमा आज आपके लिए तीसरे भाव में होगा. आज आर्थिक लाभ होने के साथ-साथ भाग्य वृद्धि भी होगी. आप भविष्य को देखते हुए कोई बड़ा अमाउंट निवेश करने की योजना भी बना सकते हैं. किसी बिजनेस मीटिंग के लिए छोटी यात्रा पर जाना हो सकता है. मानसिक रूप से प्रसन्नता बनी रहेगी. विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी. कार्यस्थल पर आपके अधीनस्थ लोग आपका सहयोग करेंगे.
धनु राशि (SAGITTARIUS)मंगलवार के दिन मकर राशि का चंद्रमा आज आपके लिए दूसरे भाव में होगा. नौकरीपेशा लोगों को केवल अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. व्यवसाय में आज आपको कोई महत्त्वपूर्ण निर्णय नहीं लेना चाहिए. गलत जगह खर्च करके या अत्यधिक काम के कारण मन में बेचैनी का अनुभव होगा. वित्तीय मोर्चे पर आज का दिन बहुत सामान्य है.
मकर राशि (CAPRICORN) मंगलवार के दिन मकर राशि का चंद्रमा आज आपके लिए पहले भाव में होगा. नौकरी या व्यवसाय में भी अनुकूल परिस्थिति रहेगी. आज आपके हर काम सरलता से पूरे होंगे. मान-सम्मान मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के काम आसानी से पूरे होंगे. टीम वर्क में आपके काम की प्रशंसा हो सकती है. कोई नए टारगेट भी आपको मिल सकते हैं. आज का दिन ईश्वर के स्मरण में गुजरेगा. धार्मिक काम में आप व्यस्त रहेंगे.
कुंभ राशि (AQUARIUS) मंगलवार के दिन मकर राशि का चंद्रमा आज आपके लिए बारहवें भाव में होगा. कोर्ट-कचहरी की झंझट में न फंसें. अनुचित स्थान पर पूंजी-निवेश हो सकता है, इसलिए विशेषज्ञ की सलाह से काम करें. परिवार की जरूरत पर धन खर्च हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों का दिन सामान्य बना रहेगा. व्यापार में अतिरिक्त मेहनत के बावजूद सामान्य लाभ प्राप्त होगा.
मीन राशि (PISCES)मंगलवार के दिन मकर राशि का चंद्रमा आज आपके लिए ग्यारहवें भाव में होगा. आज मित्रों से आपको लाभ होगा और उनके पीछे धन खर्च भी होगा. सामाजिक कामों में अधिक रुचि रहेगी. किसी नए व्यक्ति से रोमांचकारी मुलाकात हो सकती है. आकस्मिक धन लाभ के योग हैं. व्यावसायिक लाभ के लिए किसी छोटी यात्रा पर जाना हो सकता है.