दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा सरकार ने विवादित आईजी हेमंत कलसन को किया निलंबित, जानें पूरा मामला - आईजी हेमंत कलसन विवाद

हरियाणा सरकार ने होम गार्ड में कार्यरत आईजी हेमंत कलसन को तुरंत प्रभाव से निलंबित (Haryana government suspended IG Hemant Kalsan) कर दिया है. निलंबन आदेशों में कहा गया है कि हेमंत कलसन ने अपने कार्यालय की शक्तियों का दुरूपयोग किया है.

By

Published : May 13, 2022, 8:25 PM IST

चंडीगढ़: एक के बाद एक विवादों को जन्म दे रहे आईजी हेमंत कलसन पर आखिरकार हरियाणा सरकार ने निलंबन (Haryana government suspended IG Hemant Kalsan) का चाबुक चला ही दिया. पहले तमिलनाडु में फायरिंग, फिर पंचकूला जिले के पिजौर में मां बेटी से मारपीट, इसके बाद हाल ही में पंचकूला नशा मुक्ति केंद्र की नर्स से शराब पीकर बदसलूकी और अब पंचकूला में ही दिव्यांग दुकानदार की शराब के नशे में पिटाई. कलसन की बढ़ती गुंडागर्दी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है. हेमंत कलसन हमेशा से ही विवादों (ig hemant kalsan controversy) को लेकर चर्चा में रहे हैं.

हेमंत कलसन का निलंबन: हरियाणा सरकार ने होम गार्ड में कार्यरत आईजी हेमंत कलसन को तुरंत प्रभाव से निलंबित (ig hemant kalsan suspended) कर दिया है. निलंबन आदेशों में कहा गया है कि हेमंत कलसन ने अपने कार्यालय की शक्तियों का दुरूपयोग किया है. इसके साथ ही उन्होंने विभाग की गरिमा को भी ठेस पंहुचाई है. जिस वजह से हेमंत कलसन का तुरंत प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन के दौरान उनका हेडक्वार्टर हरियाणा के डीजीपी का कार्यालय होगा. संबंधित अधिकारी की अनुमति के बिना वो स्टेशन को नहीं छोड़ेंगे.

पंचकूला में ही दिव्यांग दुकानदार के साथ मरपीट का सीसीटीवी सामने आया है.

पंचकूला में दुकानदार से मारपीट: ताजा मामला पंचकूला का है. जहां कलसन ने शराब के नशे में दिव्यांग दुकानदार की पिटाई की. हंगामा होता देख स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन हेमंत नहीं माने और स्थानीय लोगों के साथ भी बदसलूकी की. इसके बाद गुस्साए लोगों ने मिलकर आईजी कलसन की पिटाई कर दी. इस बीच किसी ने आईजी हेमंत की पिटाई करते हुए लोगों का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी पिंजौर एसएचओ को दी. घटना की जानकारी पाते ही एसएचओ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने आईजी कलसन का मेडिकल कराया. इसके बाद पिंजौर पुलिस ने कलसन को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में शनिवार को कलसन की कोर्ट में पेशी होगी.

नर्स के साथ की बदसलूकी: हाल ही में हेमंत कलसन ने पंचकूला सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल पहुंचे थे. यहां नशा मुक्ति केंद्र में उनकी पहचान की युवती का इलाज चल रहा था. नशा मुक्ति सेंटर में मौजूद स्टाफ के मुताबिक कलसन के हाथ में शराब की बोलत थी. वो नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करवा रही महिला को साथ ले जाने आया था. जब स्टाफ ने हेमंत को रोकने की कोशिश की तो हेमंत ने जमकर बवाल किया. हेमंत कलसन ने नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ और नर्स के साथ बदसलूकी की. नशा मुक्ति केंद्र में लगे सीसीटीवी में ये पूरी घटना कैद हो गई. शिकायत के बाद पंचकूला पुलिस ने हेमंत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

पंचकूला के नशा मुक्ति केंद्र में हेमंत कलसन शराब की बोतल लेकर पहुंचा था. जिसका विरोध करने पर कलसन ने नर्स के साथ बदसलूकी की थी

पिंजौर में मां-बेटी से की मारपीट: करीब दो साल पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. उस दौरान कलसन ने पिंजौर में मां बेटी से मारपीट की थी. जिसके बाद महिला की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था. उस घटना का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. उस मामले में भी पुलिस ने कलसन को गिरफ्तार किया था.

तमिलनाडु में की थी फायरिंग: इसके अलावा कलसन एक बार चुनावी ड्यूटी पर तमिलनाडु पहुंचे. यहां कलसन ने रेस्ट हाउस में एक सुरक्षा गार्ड का हथियार छीनकर फायरिंग कर दी थी. इस मामले में उन्हें निलंबित भी किया गया था.

कलसन ने पिंजौर में मां बेटी से मारपीट की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

हेमंत कलसन को सरकार देगी प्रीमेच्योर रिटायरमेंट: बता दें कि हरियाणा के आईजी होमगार्ड हेमंत कलसन को राज्य सरकार नौकरी से हटाने जा रही है. पंचकूला नशा केंद्र में हेमंत कलसन के व्यवहार को देखते हुए जांच के लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी द्वारा की गई सिफारिश को मुख्यमंत्री ने भी मंजूरी दे दी है. माना जा रहा है कि हरियाणा सरकार ने कलसन को प्रीमेच्योर रिटायरमेंट देने की पूरी तैयारी कर ली है. उनको प्रीमेच्योर रिटायरमेंट ऑल इंडिया सर्विसिज डेथ कम रिटायरमेंट बेनिफिट के रूल 18 (3) के तहत दी जा रही है. इस तरह की रिटायरमेंट सरकार जनहित को देखते हुए दे सकती है. बताया जा रहा है कि कलसन के मामले को लेकर कमेटी, जिसमें मुख्य सचिव के अलावा हरियाणा के डीजीपी और चंडीगढ़ के डीजीपी शामिल हैं, ने उनकी जबरन रिटायरमेंट की सिफारिश की है. मुख्यमंत्री ने भी उनकी सिफारिश को मंजूरी दे दी है. ऐसे में उनकी कभी भी छुट्टी हो सकती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details