जींद:जेबीटी भर्ती घोटाले (JBT Recruitment Scam) में सजा पूरी करने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला एक बार फिर एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. बीते कई दिनों से किसानों के धरने पर जाकर किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं. इसी कड़ी में ओपी चौटाला जींद (Om Prakash Chautala Farmers Protest) पहुंचे थे. जहां किसानों ने उन्हें बोलने के लिए माइक तक नहीं दिया.
दरअसल, कृषि कानूनों के खिलाफ जींद के खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों का धरना लगातार जारी है. इसी धरने में शामिल होने रविवार को ओपी चौटाला को आना था. लेकिन किसानों की ओर से पहले ही एलान कर दिया गया था, कि वो ओपी चौटाला को न मंच साझा करने देंगे और ना ही उन्हें बोलने के लिए माइक देंगे.
किसानों के मना करने के बाद भी ओपी चौटाला रविवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर पहुंचे, जहां किसानों ने उन्हें बोलने का मौका तक नहीं दिया. ओपी चौटाला माइक मांगते रह गए. लेकिन किसानों ने उन्हें माइक नहीं दिया. ओपी चौटाला ने यहां तक कहा कि एक बार जनता से पूछ लो कि माइक देना है कि नहीं, लेकिन इसके बाद भी किसान अपनी फैसले पर अड़े रहे.