कुरुक्षेत्र : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) 65 साल की उम्र में जापानी भाषा (Japanese Language) सीखना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (Kurukshetra University) में दाखिला लेने की इच्छा जताई है. ये पहला मौका होगा जब हरियाणा का कोई मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दाखिला लेगा.
उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में जापानी भाषा (Japanese Language) के सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने की इच्छा जताई है. खास बात ये है कि इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले वे पहले छात्र होंगे.
गुरुवार को मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एल्युमनी एसोसिएशन द्वारा आयोजित ऑनलाइन/ऑफलाइन एल्युमनी मीट प्रतिस्मृति: पूर्व छात्र पुनर्मिलन 2021 कार्यक्रम से जुड़े थे. जहां उन्हाेंने यह इच्छा जताई. बता दें कि परिवार में मनोहर लाल पहले सदस्य थे, जिन्होंने 10वीं के बाद भी अपनी शिक्षा जारी रखी.
डॉक्टर बनना चाहते थे सीएम मनोहर लाल
बताया जाता है कि पढ़ने में खास रुचि रखने वाले मनोहर लाल का सपना डॉक्टर बनने का था, लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों की वजह से उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया. किसान परिवार से आने वाले सीएम मनोहर लाल खेत से निकल कर पिता की बदौलत रोहतक के नेकीराम शर्मा राजकीय कॉलेज में दाखिला लेने में कामयाब हुए.
उसके बाद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के एग्जाम की तैयारी के लिए वे दिल्ली पहुंचे, लेकिन हालात ऐसे बने कि वे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पाए. दिल्ली के सदर बाजार में कपड़े की दुकान, संघ की पाठशाला और साथ में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और संघ की गतिविधियों से हरियाणा के मुख्यमंत्री के पद तक का रास्ता उन्होंने कई तरह के उतार-चढ़ाव के साथ तय किया.
बता दें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल के पास केयू की डिग्री है. अरविंद केजरीवाल ने प्री-इंजीनियरिंग में केयू के 1984-1985 में टॉप-7 की लिस्ट में स्थान बनाया था.
ये भी पढ़ें :हरियाणा में 'गोरख धंधा' शब्द के इस्तेमाल पर लगी रोक
इससे पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने भी अभी हाल ही में तिहाड़ जेल में रहते हुए पहले 10वीं और उसके बाद 12वीं की परीक्षा दी थी, लेकिन उनका 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट होल्ड कर दिया गया था. हालांकि ओमप्रकाश चौटाला 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं, लेकिन उनका 12वीं का रिजल्ट होल्ड पर है. क्योंकि 10वीं में वो अंग्रेजी में फेल हो गए थे, इसलिए वो अब दोबारा उन्होंने अंग्रेजी का पेपर दिया.