दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

76 व्हाट्सऐप नंबरों से युवती को भेजी गईं अश्लील तस्वीरें, जानें पूरा मामला - आंध्र प्रदेश ऑनलाइन लोन ऐप घोटाला

आंध्र प्रदेश में ऑनलाइन लोन ऐप के जरिए कर्ज देने के बाद ग्राहकों को परेशान करने की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही हैं. एक मामले में ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनी के कर्मचारियों सारी हदें पार कर दीं. कर्ज लेने वाली युवती द्वारा कर्ज की रकम से चार गुना अधिक चुकाने के बाद भी उसे प्रताड़ित किया गया और युवती के फोन पर मॉर्फ करके उसकी अश्लील फोटो भेजी गई.

ऑनलाइन लोन एप
ऑनलाइन लोन एप

By

Published : Jun 7, 2022, 8:46 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जिले में लोन ऐप के कर्मचारियों द्वारा एक महिला ग्राहक को परेशान करने और उसके फोन पर आपत्तिजनक तस्वीरें भेजने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ऑनलाइन लोन ऐप कर्ज लेने वालों से दो से चार गुना रकम वसूल रहे हैं. कंपनी के कर्मचारी पैसा वापस करने के लिए ग्राहकों को प्रताड़ित करते हैं. हाल ही में विजयवाड़ा के वाईएसआर कॉलोनी की रहने वाली एक युवती (25) को परेशान करने की घटना सामने आई है.

एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट के तौर पर काम करने वाली युवती ने परिवार की जरूरतों के लिए ऑनलाइन लोन ऐप से ऊंची ब्याज दर पर 55,435 रुपये उधार लिए थे. युवती अब तक ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनियों को 2,00,750 रुपये चुका चुकी है. लेकिन फिर भी कंपनियों की तरफ से उसे परेशान किया जा रहा है.

ऑनलाइन लोन ऐप के कर्मचारियों ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया कि उसे अभी भी भुगतान करना है. उन्होंने युवती की फोटो मॉर्फ करके अश्लील तस्वीरें बनाकर उसके फोन पर भेज दीं. 76 विभिन्न व्हाट्सएप नंबरों के माध्यम से उसके मोबाइल फोन पर मॉर्फ तस्वीरें भेजी गईं. अन्य चार ने अलग-अलग फोन से आवाज संदेश भेजे और कर्ज चुकाने की धमकी दी. जिससे तंग आकर पीड़ित युवती ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें- रहें सावधानः लोन ऐप ऐसे बना सकता है आपकाे निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details