अमरावती: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जिले में लोन ऐप के कर्मचारियों द्वारा एक महिला ग्राहक को परेशान करने और उसके फोन पर आपत्तिजनक तस्वीरें भेजने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ऑनलाइन लोन ऐप कर्ज लेने वालों से दो से चार गुना रकम वसूल रहे हैं. कंपनी के कर्मचारी पैसा वापस करने के लिए ग्राहकों को प्रताड़ित करते हैं. हाल ही में विजयवाड़ा के वाईएसआर कॉलोनी की रहने वाली एक युवती (25) को परेशान करने की घटना सामने आई है.
एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट के तौर पर काम करने वाली युवती ने परिवार की जरूरतों के लिए ऑनलाइन लोन ऐप से ऊंची ब्याज दर पर 55,435 रुपये उधार लिए थे. युवती अब तक ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनियों को 2,00,750 रुपये चुका चुकी है. लेकिन फिर भी कंपनियों की तरफ से उसे परेशान किया जा रहा है.