उदयपुर : देशभर में मां के कई शक्तिपीठ मौजूद हैं. उन शक्तिपीठों से कई रोचक कथाएं और रहस्य भी जुड़े हुए हैं. हर मंदिर की अपनी एक कथा और पौराणिक महत्व है. इन सबके बीच राजस्थान के उदयपुर जिले से 60 किलोमीटर दूर कुराबड रोड पर अरावली की पहाड़ियों में ऐसा ही एक अनोखा मंदिर (Udaipur Idana Mata temple) मौजूद है. जहां माता रानी अग्नि स्नान (Goddess takes fire bath in Udaipur) करती हैं. ये मंदिर देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. मेवाड़ के शक्तिपीठों में से एक ईडाणा माता के इस मंदिर में अग्नि स्नान को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. ऐसा ही नजारा आज सोमवार को भी दिखाई दिया.
मेवल की महारानी ईडाणा माता के दरबार में सोमवार को माता ने अग्नि स्नान किया. अग्नि स्नान होते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच गए. मां के इस चमत्कार को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु यहां मौजूद रहे. अग्नि स्नान के दौरान मां को चढ़ाई गईं सम्पूर्ण चुनरियां, धागे भस्म हो गए. ऐसे में पूरा मंदिर प्रांगण माता रानी के जयकारों से गूंज उठा. अग्नि स्नान के दौरान घंट-घड़ियाल बजते रहे और श्रद्धालु यह देख अभिभूत होते रहे.
अग्नि कैसे जलती है किसी को पता नहीं :ये देश का एकमात्र मंदिर है, जहां माता रानी अग्नि स्नान करती हैं. दर्शन से सबकी मनोकामना पूरी करने वाली ईडाणा माता को मेवल महाराणी भी कहते हैं. मंदिर में अग्नि स्नान के दौरान अग्नि कैसे जलती है, इसके बारे अब तक किसी को कुछ भी पता नहीं चल सका है. मान्यता है कि ईडाणा माता पर अधिक भार होने पर वह स्वयं ज्वालादेवी का रूप धर लेती हैं. ये अग्नि धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लेती है. इसकी लपटें 10 से 20 फीट तक ऊंची उठती हैं, लेकिन खास बात यह है कि अग्नि स्नान के दौरान आज तक श्रृंगार के अलावा किसी अन्य चीज पर कोई आंच तक नहीं आई है. मां की ज्योति भी वैसे ही जलती रहती है. इस अद्भुत मंदिर की मान्यता है कि यहां आने वाले हर श्रद्धालु की मनौती पूरी होती है. इस मंदिर में राजस्थान के साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं आते हैं.