विदिशा :गंजबासौदा में हुए हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. कुएं और मलबे से 11 शवों को निकाला जा चुका है. मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग शुक्रवार रात बताया, 'बचाव कार्य शुक्रवार रात 10 बजे खत्म हो गया है.' उन्होंने कहा, 'इस हादसे के बाद 19 लोगों को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया है. कुएं से कुल 11 शव बरामद हुए हैं.'
वहीं, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 'ईटीवी भारत' ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से खास बात की. इस दौरान मंत्री राजपूत ने कहा कि पूरी सरकार पीड़ित और मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी हुई है. पूरा सरकारी अमला बचाव कार्य में लगा हुआ है. घटना के तुरंत बाद ही 19 लोगों को बचा लिया गया था.
मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि दबे हुए शवों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है. इसलिए रेस्क्यू अभियान इतना लंबा चल रहा है. मंत्री राजपूत ने कहा कि कुएं की चौड़ाई काफी कम है. लगातार मलबा और पानी निकलने के चलते भी रेस्क्यू में देरी हुई.