नवजात बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात आरोपी गिरफ्तार
बेंगलुरु में पुलिस ने नवजात बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर कथित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस पूरे प्रकरण में चिकित्सकों के भी शामिल होने का संदेह है. बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने मंगलवार को यह जानकारी दी. trafficking of newborn babies, case of selling newborn babies
बेंगलुरु: तमिलनाडु से बेंगलुरु में नवजात शिशुओं को बेचने के मामले में सीसीबी पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीसीबी संगठित अपराध प्रभाग के अधिकारी, जिन्होंने एक बच्चे को बेचने के प्रयास की सूचना मिलने पर एक अभियान चलाया. आरआर नगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में कन्नन रामास्वामी, हेमलता, महालक्ष्मी, शरण्या, साहसिनी, राधा और गोमती को गिरफ्तार किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
गिरफ्तार आरोपियों ने उन गर्भवती महिलाओं को पैसे का लालच दिया, जो बच्चे को जन्म नहीं देना चाहती थीं और कहा कि वे उनके बच्चे को बेच देंगे और प्रसव के बाद नवजात शिशुओं को तमिलनाडु से बेंगलुरु लाकर बेच दिया गया. आरोपी न केवल गर्भवती महिलाओं बल्कि युवतियों को भी सरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा करने का लालच देता था और पैसे कमाने के लिए बच्चे को बेच देता था.
सिटी पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि बेंगलुरु में ये बच्चे खरीदने वालों से 8 से 10 लाख रुपये लेते थे और फर्जी दस्तावेज देकर उन्हें बेच देते थे. राजराजेश्वरीनगर में 20 दिन के बच्चे को बेचते समय बच्चे की मां भी उनके साथ थी. जानकारी अनुसार आरोपी पहले भी बच्चों को बेच चुके हैं. पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है. एक प्रेसवार्ता के दौरान सिटी पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि इनपुट के आधार पर आरोपियों की स्विफ्ट कार को रोका गया.
कार में सवार आरोपी कन्नन रामास्वामी और तीन महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अन्य तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार सातों आरोपियों से पुलिस आगे की पूछताछ कर रही हैं. पुलिस की मानें तो मामले में कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं, जो अभी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.