मुंबई : मुंबई समेत पूरे इलाके में ढोल की थाप पर भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन हर्षोल्लास के साथ हुआ. मुंबई में इस बार 1.93 लाख मूर्तियों का विसर्जन हुआ. पिछले 10 दिनों तक भगवान गणेश की सेवा करने के बाद, गणेश भक्तों ने गुलाल फेंककर 'गणपति बप्पा मोरया' के जयघोष के साथ विसर्जन किया. वहीं, विसर्जन के बाद बॉलीवुड हस्तियां मुंबई में जुहू ब्रिज की सफाई करने पहुंचीं. बॉलीवुड हस्तियों ने मुंबई नगर निगम के सहयोग से समुद्र तट की सफाई की (Bollywood celebrities clean Juhu Bridge). महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने भी इसमें भाग लिया.
मूर्ति विसर्जन में 17 प्रतिशत की वृद्धि : बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि 10 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान मुंबई में 1.93 लाख से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया गया. नगर निकाय ने कहा कि इस साल देवी गौरी की 6,795 मूर्तियों सहित कुल 1,93,062 मूर्तियों का विसर्जन शहर में किया गया. बीएमसी ने कहा कि वर्ष 2021 के मुकाबले मूर्ति विसर्जन में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, क्योंकि तब कोरोनो वायरस महामारी के बीच गणेश और गौरी की कुल 1,65,040 मूर्तियों का विसर्जन किया गया था.
पिछले 10 दिनों में शहर भर में बनाए गए कृत्रिम तालाबों में 66,127 मूर्तियों का विसर्जन किया गया. दो साल के अंतराल के बाद इस वर्ष गणपति या गणेश उत्सव बिना किसी महामारी संबंधी प्रतिबंध के मनाया गया. बीएमसी के मुताबिक उत्सव के दूसरे दिन सबसे ज्यादा 60,557 मूर्तियों का विसर्जन किया गया.