मुंबई :बाजार में तेजी जारी रहने के साथ विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investors - FPIs) का घरेलू शेयरों में निवेश मूल्य एक अप्रैल से 30 सितंबर, 2021 के बीच 112 अरब डॉलर उछलकर 667 अरब डॉलर पहुंच गया. हालांकि, शेयरों का अधिक मूल्यांकन उनकी चिंता बढ़ा रहा है. ब्रोकरेज कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज इंडिया ने एक रिपोर्ट में यह कहा.
महामारी के शुरुआत में बाजार में गिरावट
पिछले साल महामारी की शुरुआत के साथ मार्च, 2020 में बाजार 23 प्रतिशत नीचे आ गया था. लेकिन उसके बाद से सेंसेक्स में तेजी आयी और तीन फरवरी को यह 50,000 अंक, 25 सितंबर को 60,000 अंक और 14 अक्टूबर को 61,000 के स्तर पर पहुंच गया. बीएसई सेंसेक्स 19 अक्टूबर को 62,000 के स्तर पर पहुंच गया जबकि मार्च, 2020 में यह 25,000 अंक के नीचे था.
निवेश मूल्य मार्च, 2021 को 555 अरब डॉलर
एफपीआई का निवेश मूल्य मार्च, 2021 को 555 अरब डॉलर था. यह सितंबर, 2020 से मार्च, 2021 के बीच की अवधि से 105 अरब डॉलर अधिक है.
इस साल जून में एफआईआई का निवेश मूल्य केवल 592 अरब डॉलर था. इसका मतलब है कि बाजार में तेजी के साथ उनका निवेश मूल्य 38 अरब डॉलर बढ़ा. जबकि शुद्ध रूप से बढ़ा हुआ निवेश इस दौरान लगभग शून्य था.