दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में दवा कंपनी में आग लगने से चार कर्मचारियों की मौत, एक झुलसा - आंध्र प्रदेश में फार्मा यूनिट में आग

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में एक फार्मा कंपनी में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई (fire accident in parawada pharmacity). राज्य के फैक्ट्री विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना औद्योगिक रसायन टॉल्वीन के रिसाव के कारण हुई.

fire accident in parawada pharmacity
आंध्र प्रदेश में फार्मा यूनिट में आग

By

Published : Dec 26, 2022, 10:52 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 2:46 PM IST

अनाकापल्ली : आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी में स्थित एक दवा कंपनी में आग लगने से चार कर्मचारियों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

अनकापल्ली की पुलिस अधीक्षक गौतमी सैली ने सोमवार रात को लॉरस लैब्स लिमिटेड की तीसरी यूनिट में आग लगने की घटना की पुष्टि की. बहरहाल, उन्होंने कहा कि वे घटना में लोगों के हताहत होने की वजह का पता लगा रहे हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त टी राजेश बाबू, आर राम कृष्ण, बी रामबाबू और एम वेंकट राव के रूप में की गई है. घायल व्यक्ति की पहचान वाई सतीश के रूप में हुई है.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए किंग जॉर्ज गवर्नमेंट हॉस्पिटल भेजा गया है जबकि घायल व्यक्ति का एक निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है. राज्य के फैक्ट्री विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना औद्योगिक रसायन टॉल्वीन के रिसाव के कारण हुई. जब कर्मचारी रिसाव को रोकने की कोशिश कर रहे थे तो रसायन में आग लग गई.

बहरहाल, इस औद्योगिक क्षेत्र के मजदूर संघ के नेताओं ने दावा किया कि जब कर्मचारी फैक्ट्री की सफाई कर रहे थे तो बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. उन्होंने आरोप लगाया कि जेएन फार्मा सिटी में विभिन्न दवा कंपनियां लंबे समय से सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज कर रही हैं.

उद्योग मंत्री अमरनाथ ने घोषणा की कि सरकार मृतकों के परिवारों को 25 लाख का मुआवजा देगी. अधिकारियों को आदेश दिया गया कि इलाज करा रहे पीड़िता को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए. जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने कहा कि मृतकों के परिजनों का सहयोग किया जाए. उन्होंने मांग की कि विशाखापत्तनम में हर उद्योग में एक सुरक्षा ऑडिट किया जाना चाहिए. तेदेपा नेता नारा लोकेश ने परवाड़ा आग दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया.

पढ़ें- तेलंगाना के मनचेरियल इलाके में घर में लगी आग साजिश का हिस्सा : पुलिस

Last Updated : Dec 27, 2022, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details