देहरादून (उत्तराखंड):उत्तराखंड सहित हिमालयी राज्यों में साल दर साल हिमस्खलन की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. जिससे हर साल लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. ऐसे में वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के पूर्व वैज्ञानिक सुशील कुमार और उनकी टीम ने एक मॉडल तैयार किया है, जो उच्च हिमालयी क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले से ही सूचना दे देगा. वैज्ञानिकों ने बताया है कि 76% यह मॉडल सटीक जानकारी देने में सफल हो चुका है. जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकार के सामने इस मॉडल को रखा जाएगा.
इस मॉडल के तैयार होने से सबसे ज्यादा फायदा भारतीय सेना को होगा. भारतीय सेना कई ऐसे पॉइंट पर आज भी तैनात रहती है, जहां पर हिमस्खलन की घटनाएं होती रहती हैं. वैज्ञानिक सुशील कुमार की मानें तो हमने स्विस आल्पस (Swiss Alps) के डेटासेट की मदद से न्यूरल नेटवर्क मॉडल तैयार किया है.इसका परीक्षण जब किया गया तो स्विच आल्पस के उच्च गुणवत्ता के सब डाटा सेट का प्रयोग मौसम विश्लेषण के साथ किया गया और इसके परिणाम बेहद सुखद निकले हैं. 76% जानकारी हादसे से पहले हमें मिली हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में बढ़ रही एवलॉन्च की घटनाएं, आज भी कई शव पहाड़ियों में दफन, बड़े हादसों पर एक नजर