दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP को मध्यप्रदेश में बड़ा झटका, पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह ने थामा AAP का दामन

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल की सियासत शुरू हो गई है. इसी क्रम में एमपी बीजेपी के कद्दावर नेता अखंड प्रताप सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अखंड प्रताप सिंह का पार्टी में स्वागत किया.

D
D

By

Published : Jun 13, 2023, 6:39 PM IST

नई दिल्ली:बीजेपी को मध्यप्रदेश में बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को बीजेपी के कद्दावर नेता और मध्य प्रदेश सरकार में दो बार मंत्री रहे अखंड प्रताप सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. अखंड प्रताप सिंह को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी कार्यालय में टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया. अखंड प्रताप सिंह मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग विकास परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं और इसे बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

दूसरे राज्यों में मजबूत हो रही AAP:संजय सिंह ने कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से मध्य प्रदेश में पार्टी मजबूत होगी. मध्य प्रदेश इकाई लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है और आज बीजेपी के कद्दावर नेता रहे अखंड प्रताप सिंह के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि सिर्फ दिल्ली में बल्कि दिल्ली से बाहर दूसरे राज्यों में आम आदमी पार्टी का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसकी वजह है दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार की जनहितकारी नीतियों से लोग प्रभावित हो रहे हैं और पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

मध्यप्रदेश में AAP की सरकार बनाएंगे अखंड:इस मौके पर अखंड प्रताप सिंह ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का आभार जताया. उन्होंने कहा कि अच्छे को बुरा साबित करना दुनिया की पुरानी आदत है. आज कुछ लोग आम आदमी पार्टी पर इसलिए उंगली उठाते हैं, क्योंकि AAP का देश में कोई मुकाबला नहीं है. AAP लोगों के मन में बस गई है और आज मैं भी आम आदमी पार्टी का सिपाही बन रहा हूं. मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं अच्छे से पूरा करूंगा. साथ ही उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.

इसे भी पढ़ें:बीजेपी को झटका, बवाना से पार्षद पवन सेहरावत फिर आम आदमी पार्टी में शामिल

कौन है अखंड प्रताप सिंह? :अखंड प्रताप सिंह ने शासकीय सेवा छोड़कर राजनीति में प्रवेश किया था. वह जनपद पंचायत लेस के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 1977 में छठी विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए और 1978 में प्राक्कलन समिति के सदस्य रहे. 1978 में मध्यप्रदेश जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भी रहे. 1993 में वह दूसरी बार विधायक बने और 2003 में तीसरी बार विधायक बने. अखंड 1993 में दसवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित होने के साथ-साथ राज्यमंत्री भी रहे, जबकि 1996 में रेलवे उपभोक्ता सलाहकार मंडल मुंबई के सदस्य भी रहे. उन्हें 1999 में तेरहवीं लोकसभा के लिए खजुराहो संसदीय क्षेत्र से भाजपा का प्रत्याशी भी बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में कांग्रेस को लगा झटका, अमरपाल जोशी और सुनीता देवी AAP में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details