नई दिल्ली:बीजेपी को मध्यप्रदेश में बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को बीजेपी के कद्दावर नेता और मध्य प्रदेश सरकार में दो बार मंत्री रहे अखंड प्रताप सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. अखंड प्रताप सिंह को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी कार्यालय में टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया. अखंड प्रताप सिंह मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग विकास परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं और इसे बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
दूसरे राज्यों में मजबूत हो रही AAP:संजय सिंह ने कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से मध्य प्रदेश में पार्टी मजबूत होगी. मध्य प्रदेश इकाई लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है और आज बीजेपी के कद्दावर नेता रहे अखंड प्रताप सिंह के पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि सिर्फ दिल्ली में बल्कि दिल्ली से बाहर दूसरे राज्यों में आम आदमी पार्टी का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसकी वजह है दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार की जनहितकारी नीतियों से लोग प्रभावित हो रहे हैं और पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
मध्यप्रदेश में AAP की सरकार बनाएंगे अखंड:इस मौके पर अखंड प्रताप सिंह ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का आभार जताया. उन्होंने कहा कि अच्छे को बुरा साबित करना दुनिया की पुरानी आदत है. आज कुछ लोग आम आदमी पार्टी पर इसलिए उंगली उठाते हैं, क्योंकि AAP का देश में कोई मुकाबला नहीं है. AAP लोगों के मन में बस गई है और आज मैं भी आम आदमी पार्टी का सिपाही बन रहा हूं. मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं अच्छे से पूरा करूंगा. साथ ही उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.