पलामूः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कमरे में आग लग गई, घटना मंगलवार के सुबह की है. हालांकि इस घटना में लालू प्रसाद यादव को कोई नुकसान नहीं हुआ. लालू प्रसाद यादव पलामू में तीन दिवसीय दौरे पर हैं, वे पलामू सर्किट हाउस में रुके हुए हैं. मंगलवार की सुबह 8:45 बजे के करीब लालू प्रसाद यादव के कमरे में लगे पंखे में अचानक आग लग गई. मौके पर मौजूद सेवादारों और अन्य लोगों ने सर्किट हाउस की पहले बिजली कटवाई. फिर आग पर काबू पाया गया.
पलामू में राजद सुप्रीमो के कमरे में लगी आग, बाल बाल बचे लालू - लालू यादव पलामू फायर एक्सीडेंट न्यूज़
पलामू से एक बड़ी खबर है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के कमरे में अचानक आग लग गई. हालांकि इस आग से लालू यादव को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहां मौजूद सेवादारों ने आग पर काबू पा लिया. लालू यादव पलामू में पेशी के लिए आए हैं.
बता दें कि सुबह 8ः45 बजे के करीब लालू प्रसाद यादव नास्ता कर रहे थे. उसी वक्त दीवार में लगे पंखे में अचानक से आग लग गई. हालांकि उस वक्त वहां कई लोग मौजूद थे. लोगों ने पहले वहां की बिजली कटवाई. फिर पंखा वहां से निकाल कर ले गए. इस बीच थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. गनीमत यह रही कि आग पर वक्त रहते ही काबू पा लिया गया. जिससे बड़ा हादसा टल गया और लालू यादव बाल-बाल बच गए. बता दें कि लालू यादव कई बीमारियों से ग्रसित हैं.
आपको बता दें कि लालू यादव साल 2000 के आचार संहिता उल्लंघन मामले में पेशी के लिए पलामू आए हैं. 8 जून को उन्हें पलामू कोर्ट में पेश होना है. वो सोमवार शाम पलामू पहुंचे थे. यहां वो पलामू सर्किट हाउस में रूके हुए हैं. सर्किट हाउस में ही अज सुबह यह हादसा हुआ.