लखनऊ :उत्तर प्रदेश के हरदोईजिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. मझिला थाना क्षेत्र के गांव में एक पिता ने प्रेम-प्रसंग के शक के चलते अपनी बेटी की हत्या कर दी. पिता ने धारदार फरसे से बेटी का गला काट दिया. इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा पिता कटे हुए सिर को लेकर थाने पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.
दरअसल, दिल दहला देने वाली यह वारदात मझिला थाना क्षेत्र के पाण्डेय तारा गांव की है. गांव निवासी सर्वेश कुमार की 17 वर्षीय बेटी नीलम इंटरमीडिएट की छात्रा थी. बताया जा रहा है कि नीलम का अपने चचेरे भाई आदेश से प्रेम-प्रसंग था. दोनों को एक साथ दो दिन पूर्व नीलम के पिता सर्वेश ने देख लिया था, जिसके बाद से वह नाराज चल रहा था.
नीलम के प्रेम संबंधों से नाराज पिता सर्वेश ने नीलम और आदेश दोनों की हत्या करने की योजना बनाई थी. बुधवार को घर में बेटी को अकेला पाकर सर्वेश ने घर का दरवाजा बंद कर लिया और धारदार फरसे से गला काट कर नीलम की निर्मम हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारा पिता बेटी के कटे हुए सिर को लेकर थाने की ओर पैदल ही चल पड़ा. इस दौरान रास्ते में जिसने भी सर्वेश के हाथ में कटे हुए सिर को देखा वह दहशत में आ गया.