दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भिलाई में शोहदे से तंग फैशन डिजाइनर ने की खुदकुशी, मां बोली- कुछ दिन से थी परेशान - बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा

भिलाई के भट्ठी थाना क्षेत्र में युवती ने खुदकुशी कर ली है. बताया जा रहा है कि एक लड़का पिछले कई दिनों से युवती को परेशान कर रहा था. जिससे तंग आकर युवती ने यह कदम उठाई है. पुलिस लड़के के बारे में भी पता लगाने का प्रयास कर रही है. हालांकि अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है.

Fashion designer girl commits suicide
फैशन डिजाइनर ने की खुदकुशी

By

Published : May 29, 2023, 9:22 PM IST

दुर्ग/भिलाई: भट्ठी थाना क्षेत्र में एक फैशन डिजाइनर ने सोमवार को खुदकुशी कर ली. उसका शव सोमवार को घर में ही मिला है. सूचना मिलने पर पहुंची भट्ठी थाना पुलिस ने शव को उतारकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फैशन डिजाइनर आकांक्षा अहिरवार (23 वर्ष) भिलाई के कल्याण महाविद्यालय में बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी. छात्रा के खुदकुशी करने की वजह साफ नहीं है. परिवार के लोगों ने एक युवक पर आकांक्षा को लगातार परेशान करने का आरोप लगाया है, जिसकी वजह से वह पिछले कई दिनों से तनाव में थी. फिलहाल भट्ठी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक पर लगातार परेशान करने का आरोप:खुदकुशी का यह मामला भट्ठी थाना क्षेत्र का है. परिजनों का कहना है कि आकांक्षा को कुछ समय से एक लड़का परेशान कर रहा था, जिसकी वजह से आकांक्षा काफी परेशान थी. इससे तंग आकर ही आकांक्षा के इस खौफनाक कदम उठाने की आशंका जताई है.

आकांक्षा के कमरे में ही मिली उसकी लाश: भट्ठी पुलिस थाना के टीआई केके कुशवाहा ने बताया कि "सेक्टर 4 सड़क नंबर 7 में आकांक्षा अहिरवार अपनी मां, दो बहन और एक भाई के साथ रहती थी. आज सुबह 11.30 बजे उसके कमरे में उसकी लाश मिली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कल मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करके उन्हें सौंपा जाएगा."

Durg News: बीएसएनएल के जीएम ने ऑफिस में किया सुसाइड, रविवार शाम से थे लापता, पुलिस जांच में जुटी

Koriya News : एसईसीएल कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Bhilai News: बीएसपी के असिस्टेंट मैनेजर ने गांव में जाकर की खुदकुशी, सुसाइड में लिखा-काम का ज्यादा प्रेशर


हत्या के मामले में 20 साल से फरार चल रहे हैं पिता:आकांक्षा के घर में उसकी मां, दो बहन और एक भाई है. छोटी बहन अनुष्का 12वीं पास है. उससे छोटी तनुष्का 10वीं पास और भाई साहिल होटल में काम करता है. आकांक्षा के पिता पूर्व पुलिसकर्मी हैं और हत्या के मामले में पिछले 20 साल से फरार चल रहे हैं. आकांक्षा की मां मानकुंवर अहिरवार खेती किसानी करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details