राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए. मृतकों में माता-पिता और तीन बेटियां है. बताया जा रहा है कि गाड़ी पुलिया से टकराकर पलट गई जिसके बाद उसमें आग लग गई. कार में आग लगने के बाद पूरा परिवार जिंदा जल गया. मृतकों की पहचान सुभाष कोचर, कांति देवी कोचर, भावना कोचर, वृद्धि कोचर और पूजा कोचर के रूप में की गई है. सुभाष कोचर खैरागढ़ में साइकिल व्यवसायी थे. (Family burnt alive in Rajnandgaon )
राजनांदगांव में पलभर में खत्म हुआ परिवार, 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत - Family burnt alive after car accident in Rajnandgaon
राजनांदगांव जिले में एक परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार हो (Family burnt alive in Rajnandgaon) गया. कार पुलिया से टकराकर पलटने के बाद आग लगने से पांच लोग जिंदा जल गए. कार का डोर लॉक हो जाने के कारण बाहर निकलने का भी मौका नहीं मिल पाया.
राजनांदगांव में कार में जिंदा जला परिवार:राजनांदगांव -खैरागढ़ रोड पर ठेलकाडीह थानांतर्गत ग्राम सिंगारपुर में रात 12 से 1 बजे के बीच दुर्घटना हुई. खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी कोचर परिवार बालोद से शादी अटेंड करने के बाद वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान दर्दनाक हादसा हुआ. मृतकों में पति पत्नी और तीन 20 से 25 साल की बेटियां थी. हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना ठेलकाडीह व एसडीओपी खैरागढ़ देर रात मौके पर पहुंचे.
कार का डोर लॉक होने से नहीं निकल पाए: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने बताया की पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में लगी है. अब तक के प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है. उसमें ये बात सामने आई है कि कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. जिसके चलते कार का डोर लॉक हो गया. इसी बीच कार में आग लग गई और सभी कार के अंदर ही जिंदा जल गए.