दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनने पर रोहित जैन ने कहा, 'समाज के हर अल्पसंख्यक व्यक्ति के लिए कार्य करूंगा'

उद्यमी और फिलांथ्रोपिस्ट रोहित जैन को 12 जुलाई 2023 को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाया गया है। यह निर्णय समाज में उनके योगदान औरप्रतिबद्धता का परिचय कराता है। रोहित जैन ऐसे प्रतिष्ठित उद्यमी हैं,जिन्होंने अपने क्षेत्र में उच्च स्तर के नेतृत्व और सामाजिक सेवा के माध्यम से लोगों कोप्रभावित किया है।

image
image

By

Published : Jul 28, 2023, 5:29 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 4:23 PM IST

उद्यमी और फिलांथ्रोपिस्ट रोहित जैन को 12 जुलाई 2023 को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाया गया है। यह निर्णय समाज में उनके योगदान और
प्रतिबद्धता का परिचय कराता है। रोहित जैन ऐसे प्रतिष्ठित उद्यमी हैं,
जिन्होंने अपने क्षेत्र में उच्च स्तर के नेतृत्व और सामाजिक सेवा के माध्यम से लोगों को
प्रभावित किया है। अनुभव को देखते हुए इस पद के लिए उनका चयन किया गया
है। यह निर्णय दिल्ली के अल्पसंख्यक समुदाय की समृद्धि और समानता को सुनिश्चित करने
में सहायक हो सकता है।

रोहित जैन ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाने पर भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि, “मेरा मिशन है समाज के
हर अल्पसंख्यक व्यक्ति के लिए नियम और कानून के दायरे में रहकर उचित कार्य
करना और जैन समाज की समस्याओं का उचित समाधान करना। मैं सभी समुदायों के
विकास और समृद्धि के लिए सक्रिय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करूंगा।” उन्होंने आगे
कहा कि, “माइनॉरिटी कमीशन का सदस्य बनने के बाद मुझे समाज के पिछड़े


अल्पसंख्यकों की बेहतर ढंग से मदद करने का मौका प्राप्त होगा और मैं अपने कार्य को

निस्वार्थ भाव से करूंगा।”


रोहित जैन राजस्थान के एक छोटे से शहर प्रतापगढ़ में जन्मे और पले-बढ़े। अपनी
उद्यमशीलता की यात्रा शुरू कर एक सेल्फ-मेड उद्यमी बनने का संघर्ष सफलतापूर्वक
पूरा किया। उन्होंने कई एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) के साथ मिलकर
सामाजिक और आर्थिक विकास के क्षेत्र में काम किया है। उनका समर्थन समाज के
अल्पसंख्यक समुदाय के लिए आवश्यकतानुसार आर्थिक सहायता प्रदान करने में
मदद कर सकेगा। वे अक्सर सामाजिक कार्य करते रहते हैं, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, और
रोजगार के जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
रोहित जैन के दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनने से आयोग को भी समाज के अल्पसंख्यक वर्ग की आवाज़ सुनने और समझने में मदद मिलेगी। आयोग समाज के विभिन्न
अल्पसंख्यक समुदायों के हक की सुरक्षा और संरक्षण के लिए काम करता है। इसके
साथ ही, यह समाज के अल्पसंख्यक वर्गों के हितों की रक्षा और विकास के लिए नीतियों और
योजनाओं का विश्लेषण भी करता है।

रोहित जैन दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के माध्यम से अब समाज में अल्पसंख्यक वर्गों के समस्याओं के लिए संवाहक बन सकते हैं।
उन्हें इस संस्थान के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय की समृद्धि, शिक्षा, रोजगार और
सामाजिक सुरक्षा के लिए नए उपायों का प्रस्ताव करने का मौका मिलेगा। अब वे
अपनी सेवाओं और जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाकर समाज के विकास में अपना सक्रिय योगदान दे सकते हैं। रोहित जैन के अनुभव से दिल्ली
अल्पसंख्यक आयोग नई ऊंचाइयों को छू सकता है और समाज के सभी वर्गों के लिए समृद्धि
और समानता के लिए कार्य कर सकता है। उनके समर्पण और मेहनत से
समाज को नई उम्मीद और विश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा
मिलेगी। (Advertisement)

Last Updated : Sep 29, 2023, 4:23 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details