नई दिल्ली : ईद-उल-अजहा के अवसर पर देशभर के मस्जिदों में गुरुवार को नमाज अता की गई. जम्मू-कश्मीर में ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया गया. श्रीनगर में ईद-उल-अजहा की नमाज अता करने के बाद मुस्लिम भाइयों को एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद देते देखा गया. जम्मू में भी बड़ी संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में मस्जिदों में जमा हुए. राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस मौके पर बड़ी संख्या में जायरीनों ने खुले मैदान में नमाज अता की.
दिल्ली में बकरीद : दिल्ली में फतेहपुरी मस्जिद के बाहर नमाज पढ़ने के लिए भारी संख्या मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हुए. ईद के मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर भी काफी भीड़ नजर आई. राष्ट्रीय राजधानी में कश्मीरी गेट स्थित पंजा शरीफ दरगाह में नमाज अदा करने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ईद-उल-अजहा के मौके पर शुभकामनाएं दीं. इस बीच, दिल्ली में, ईद उल-अजहा के अवसर पर जामा मस्जिद के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डीसीपी सेंट्रल, संजय कुमार सैन ने कहा, "लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और एमसीडी की मदद से, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि क्षेत्र असामाजिक तत्वों से सुरक्षित रहे. लगभग 1,000 जिला पुलिस कर्मी यहां मौजूद हैं. बाहरी बल भी हमारे सहयोग के लिए तैयार किये गए हैं."
कश्मीर घाटी में ईद की नमाज अता :कश्मीर में ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई और किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा जमावड़ा हजरतबल दरगाह पर लगा जहां 50,000 से अधिक लोग जमा हुए और साथ में नमाज अदा की. हजरतबल पर नमाज अदा करने वालों में तीन पूर्व मुख्यमंत्री - फारुक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी शामिल थे. समूची घाटी में पुराने शहर में ऐतिहासिक जामा मस्जिद को छोड़कर सभी मुस्लिम इबादतगाहों पर लोग जुटे और ईद की नमाज अता की. अंजुमन औकफ जामिया मस्जिद के प्रबंधन अधिकारियों के अनुसार, अधिकारियों ने मस्जिद के ईदगाह में नमाज करने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने बताया कि परंपरा के अनुसर समूची घाटी में भेड़, बकरियों और अन्य पशुओं को हलाल किया गया. उपराज्यपाल मनोज सिन्हाने ट्वीट किया, 'ईद मुबारक. ईद-उल-अजहा के इस पावन त्योहार पर लोगों को बधाई. खुशी का यह मौका हम सभी को प्रेम, करुणा और क्षमा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है. ईद-उल-अजहा का त्योहार सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए.' जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी लोगों को ईद की बधाई दी.
केरल में बकरीद :केरल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अता की. बकरीद को 'बलिदान के त्योहार' के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में सुबह की नमाज के लिए मस्जिदों और ईदगाहों में इकट्ठा हुए. वहीं, मौलवियों और शोधार्थियों ने मस्जिदों में लोगों को बकरीद पर शुभकामनाएं दीं और ईद का संदेश पढ़कर उनसे इस्लाम के मूल्यों और आदर्शों पर चलने का आग्रह किया. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के मध्य में स्थित प्रसिद्ध पलायम जुमा मस्जिद में इमाम वी.पी. सुहैब मौलवी की अगुवाई में नमाज पढ़ी गई. उन्होंने, अपने संबोधन के दौरान देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के केंद्र सरकार के कदम की कड़ी आलोचना की और कहा कि यह लोगों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है. उन्होंने कहा, "हमारा देश अपनी विविध धार्मिक मान्यताओं और संस्कृतियों के लिए जाना जाता है. अगर यहां समान नागरिक संहिता लागू होती है, तो यह देश की विविधता के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी." राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने भी लोगों को बकरीद की शुभकामनाएं दी.