मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मैक स्टार मामले में अपनी जांच के सिलसिले में पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी और दामाद के स्वामित्व वाली 35.48 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है.
ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि वित्तीय जांच एजेंसी ने शिंदे की बेटी प्रीति श्रॉफ और दामाद राज श्रॉफ की संपत्तियों को बैंक फ्रॉड केस (मैक स्टार मामला) में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कुर्क कर दिया है. प्रीति और राज क्रमश: जिंदल कंबाइन्स प्राइवेट लिमिटेड और ऑरलैंडो ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. बहरहाल, बैंक फ्रॉड केस में एचडीआईएल सहित कई कंपनियों के प्रमोटर राकेश वधावन और सारंग वधावन शामिल हैं.
अधिकारी ने कहा कि जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है वे दो वाणिज्यिक संपत्तियों के रूप में हैं. मुंबई के अंधेरी ईस्ट में कैलेडोनिया इमारत में 10,550 वर्ग फुट क्षेत्र की दो कमर्शियल प्रॉपर्टीज हैं.