रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिस कारण धाम में अव्यवस्था फैल गई है. ऐसे में जिला प्रशासन ने तीन मई यानी आज तक यात्रा को स्थगित किया है. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी केदारनाथ धाम में डटे हुए हैं और यात्रियों से संवाद कर उन्हें सुरक्षित यात्रा करवा रहे हैं. केदारनाथ धाम में हेलीपैड में भी बर्फ जमी है, जिसे जेसीबी मशीन से हटाने का काम किया जा रहा है. वहीं केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के चलते टेंट भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिस कारण धाम में रहने की समस्या बढ़ती जा रही है.
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार एवं एसपी रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने केदारनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान मंदिर प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित किया गया. मंदिर समिति पदाधिकारियों से वार्ता की. पुलिस महानिदेशक ने बताया कि केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हो रही है. आज यात्रा को ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, फाटा, गौरीकुंड से पूरी तरह से रोक दिया गया है. यहां पर मौसम प्रतिकूल है. कल के आये यात्रियों को दर्शन कराने के बाद वापस भेजा जा रहा है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा पर मौसम लगा रहा ब्रेक, सरकार ने ग्राउंड पर उतारे अधिकारी