दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में ट्रक हादसा : ट्रक में आग लगने से ड्राइवर- खलासी जिंदा जले

बिहार के कैमूर के कुदरा थाना इलाके के पुसौली बाजार के समीप दो ट्रकों में भीषण टक्कर (horrific collision between trucks) हो गई. इस हादसे में एक ट्रक के केबिन में आग लग गई, जिससे ट्रक में फंसा ड्राइवर और खलासी जिंदा (driver and helper) जल गए. जानकारी के अनुसार, दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

fire in truck in kaimur
बिहार के कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा

By

Published : Feb 11, 2022, 9:58 PM IST

कैमूर:बिहार के कैमूर के कुदरा थाना इलाके के पुसौली बाजार के समीप दो ट्रकों में भीषण टक्कर (horrific collision between trucks) हो गई. इस हादसे में एक ट्रक के केबिन में आग लग गई, जिससे ट्रक में फंसा ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गए. घटना गुरुवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि दोनों ट्रक मोहनिया की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान दोनों ट्रक में जोरदार टक्कर हो गया.

बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद कोयला लदे ट्रक के केबिन में आग लग गई. केबिन में फंसे रहने के कारण दोनों बाहर निकल नहीं पाए और दोनों जिंदा जल गए. इधर, घटना की सूचना पर दमकल विभाग और कुदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि अभी तक मृतक ड्राइवर और खलासी की पहचान नहीं हो पायी है.

बिहार के कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा

जानकारी के मुताबिक रोहतास से एक ट्रक में बालू और दूसरे में कोयला लदा हुआ था. दोनों ट्रक मोहनिया की तरफ आ रहे थे. कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव आरओबी के पास नेशनल हाइवे-19 पर बालू लदे ट्रक का आगे का चक्का टूट कर निकल गया. इतने में पीछे से आ रहे कोयला लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कोयला लदे ट्रक के चालक और खलासी बुरी तरह ट्रक के केबिन में ही फंस गए. इस टक्कर से निकली चिंगारी से ट्रक में आग लग गई.

पढ़ें: बिहार के दरभंगा में भू-माफियाओं का आतंक.. पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

आग लगने के बाद देखते ही देखते पूरा केबिन जलकर खाक हो गया. ड्राइवर और खलासी की ट्रक के अंदर ही जलकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद कुदरा थाना, NHAI और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका. किसी तरह दोनों के शव को पुलिस ने निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस के मुताबिक, बालू और कोयला लदी गाड़ियां कैमूर के रास्ते यूपी जा रही थी. अब तक मृत चालक और खलासी की पहचान नहीं हो पाई है. सारे कागजात भी जलकर बुरी तरह राख हो चुके हैं, जिससे शिनाख्त करने में परेशानी आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details