मुंबई:रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) पुणे के निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुरुलकर (DRDO director and senior scientist Dr. Pradeep Kurulkar) ई-मेल के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थे. इसका खुलासा एटीएस की जांच में हुआ है. बताया जाता है कि कुरुलकर पाकिस्तानी हनी ट्रैप में फंसने के बाद महिलाओं की अश्लील फोटो के बदले में अहम जानकारी मुहैया कराते थे. इतना ही नहीं कुरुलकर ने बह्मोस और अग्नि मिसाइल के बेहद अहम जानकारी उन्होंने पाकिस्तान को उपलब्ध कराई.
जांच में यह बात भी सामने आई है कि डॉ. प्रदीप कुरुलकर ने साल भर में कई देशों देशों का भी दौरा किया. आशंका जताई जा रही है कि उस दौरान उन्होंने पाकिस्तान का भी दौरा किया था. कुरुलकर के बारे में खुफिया तंत्र के पास जनवरी महीने के शुरू में शिकायत की गई थी. इस दौरान कुरुलकर की संदिग्ध स्थितियों को देखते हुए उनके लैपटॉप और मोबाइल को सीज कर दिया गया था. फिलहाल जांच रिपोर्ट डीआरडीओ की कमेटी को सौंपी जाएगी. वहीं जांच के बाद दोषी पाए जाने पर करुलकर के लैपटॉप और मोबाइल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएसए को सौंप दिया जाएगा.