ईटीवी भारत डेस्क :इस दीपावली विशेष राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों दैनिक जीवन अच्छा बीतेगा. सभी 12 राशियों का नौकरी-कार्यक्षेत्र में कैसा बीतेगा दिन. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. आज का राशिफल (Daily Rashifal) चंद्र राशि (Moon sign) पर आधारित है. आइए जानते हैं October Daily Horoscope में आपकी लाइफ से जुड़ी हर बात . दीपावली विशेष राशिफल व राशि अनुसार खास पूजा-उपाय . 24 October 2022 daily rashifal . Aaj ka Rashifal . Diwali special rashifal . Diwali special horoscope . Deepawali 2022 Diwali 2022 . Diwali celebration . Dipawali 2022 .
मेष राशि
आज चंद्रमा की स्थिति कन्या राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में होगा. आपको शारीरिक और मानसिक रूप से ताजगी का अनुभव होगा. घर का वातावरण आनंददायी रहेगा. आर्थिक लाभ के साथ-साथ व्यवसाय और नौकरी में संतोष का अनुभव करेंगे. आज आप अपना काम समय पर कर पाने की स्थिति में रहेंगे. सामाजिक दृष्टि से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मित्रों, स्नेहीजनों के साथ आनंद की प्राप्ति होगी. नए वस्त्र और आभूषण की खरीदारी करेंगे. त्योहारी रंगत आपके चेहरे पर दिखेगी. दिन परिजनों के साथ गुजरेगा. मेष राशि के जातकों को माता लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. साथ ही आज दिवाली पर मां को हलवे का प्रसाद जरूर अर्पण करना चाहिए.
वृषभ राशि
आज चंद्रमा की स्थिति कन्या राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में होगा. आप अपनी वाणी से किसी को भी मंत्रमुग्ध कर पाएंगे. लोगों से आपके मेल-जोल बढ़ेंगे. आपकी वैचारिक समृद्धि में बढ़ोतरी होगी. आपका मन खुश रहेगा. आप कोई शुभ काम को करने के लिए प्रेरित होंगे. आज मेहनत की अपेक्षा परिणाम कम मिलने पर भी निराश नहीं होंगे. धन की व्यवस्थित योजना बनाने के लिए आज का दिन अनुकूल है. किसी जगह निवेश भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा. दीपावली के अवसर पर वृषभ राशि के जातक ॐ महालक्ष्म्यै नम: मंत्र का जाप करें. साथ ही किसी गरीब परिवार को निश्चित समय का राशन उपलब्ध करवाएं. इससे आय के नए सोर्स बनेंगे.
मिथुन राशि
आज चंद्रमा की स्थिति कन्या राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में होगा. आज आपके मन में नए विचारों की तरंगे उठेंगी. आप कई तरह के विचारों में खोए रहेंगे. आज किसी के साथ भी वाद-विवाद ना करें. आज आप संवेदनशील रहेंगे. माता एवं पत्नी के स्वास्थ्य की चिंता आपको हो सकती है. यात्रा के योग रहेंगे. किसी पानी वाली जगहों से आज दूरी बनाए रखें. मानसिक और शारीरिक थकान हो सकती है. इस कारण कार्यस्थल पर आपको थोड़ी दिक्कत आ सकती है. आज दिवाली पर मिथुन राशि के जातक माता लक्ष्मी को लाल और भगवान विष्णु को पीले रंग का वस्त्र अर्पण करें. बच्चों को मिठाई देकर उन्हें खुश करें.
कर्क राशि
आज चंद्रमा की स्थिति कन्या राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में होगा. काम में सफलता प्राप्त करने के कारण आपके आनंद और उत्साह में बहुत अधिक वृद्धि होगी. ताजगी और स्फूर्ति का अहसास होगा. आज मित्रों और सगे-सम्बंधियों से मिलना हो सकता है. कहीं यात्रा पर जाना हो सकता है. भाग्य आपके पक्ष में है. ऑफिस में आपके विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. ज्यादा बोलने से आपको नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. दीपावली को लेकर कर्क राशि के लोग उत्साहित रहेंगे. आपको महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए श्री सुक्त का पाठ करना चाहिए. गौशाला के लिए चारे की व्यवस्था करना आपके लिए अच्छा रहेगा.
सिंह राशि
आज चंद्रमा की स्थिति कन्या राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में होगा. आपका दिन मिश्रितफल देने वाला रहेगा. किसी लंबी योजना को बनाने में आप कन्फ्यूज हो सकते हैं. महत्वपूर्ण काम में मनोवांछित सफलता प्राप्त नहीं कर सकेंगे. परिवार का माहौल अच्छा रहेगा. दूर रहने वाले मित्रों और सम्बंधियों के साथ बातचीत होने से मन प्रसन्न रहेगा. आपकी आय की अपेक्षा व्यय अधिक रहेगा. गुस्से के कारण आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आज के दिन को धैर्य के साथ गुजारें. ज्यादा कोई बड़ी योजना बनाने से बचें. महालक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए सिंह राशि के लोगों को पूजा में कमल का फूल रखना चाहिए. इस दिवाली पर वृद्धजनों की सेवा का संकल्प लेंगे, तो आने वाला समय आपके लिए बेहतर होगा.
कन्या राशि
आज चंद्रमा की स्थिति कन्या राशि में है. आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में होगा. आपकी वाणी की मधुरता नए सम्बंध विकसित करने तथा कई जगहों पर लाभ कराने में सहायक होगी. आपके विचार अधिक समृद्ध होंगे. आप व्यापार में सफल होंगे. अच्छा लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. प्रियजनों और मित्रों से मिलकर आनंद का अनुभव होगा. उनकी तरफ से उपहार प्राप्त कर सकेंगे. वैवाहिक जीवन अधिक मजबूत बनेगा. किसी नए रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं. दीपावली पर महालक्ष्मी पूजन के समय आप माता लक्ष्मी को गन्ने का प्रसाद चढ़ाएं. साथ ही उन्हें हरे रंग की चुनरी अर्पण करें. इससे आने वाला समय आपके लिए समृद्धि कारक होगा.