दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

14 अप्रैल से तिरुपति में अरिजीत सेवा कर सकेंगे भक्त - Tirumala Tirupati Devastanam

टीटीडी ने भगवान बालाजी के लिए की जाने वाली अरिजीत सेवाओं में भारी बदलाव किए हैं. साथ ही 14 अप्रैल से तिरुपति में भक्त अरिजीत सेवा कर सकेंगे.

तिरुपति
तिरुपति

By

Published : Mar 23, 2021, 8:30 PM IST

तिरुपति: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने अरिजीत सेवा पर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. 14 अप्रैल से तिरुपति में भक्त अरिजीत सेवा कर सकेंगे. अधिग्रहीत सेवा टिकट के धारकों को तीन दिन पहले कोरोना परीक्षण करवाना होगा.

पढ़ें :-तिरुपति में मिलेगा इको फ्रेंडली लड्डू बैग, इतनी है कीमत

अधिकारियों ने कहा कि विशेष प्रार्थनाएं, वसंतोत्सवम, सहस्र कलशाभिषेकम साल में एक बार आयोजित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details