नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट राउज एवेन्यू में दाखिल कर दी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट को स्वीकार भी कर लिया है. अब मामले पर अगली सुनवाई 1 जून को होगी.
आपराधिक मानहानि का यह मुकदमा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत के खिलाफ दायर किया था. दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट यह तय करेगा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मानहानि की शिकायत पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को समन जारी किया जाए या नहीं.
यह है मामलाः दरअसल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर के सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. याचिका में शेखावत ने गहलोत पर एक घोटाले में उनका नाम घसीटकर मानहानि करने का आरोप लगाया था.