दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोया दंपती, पति-पत्नी की मौत, नवजात गंभीर - राजधानी दिल्ली में ठंड

Couple Die Of Suffocation In Delhi: राजधानी दिल्ली में ठंड के मौसम में अक्सर अंगीठी की वजह से लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. ताजा मामला द्वारका इलाके का है, जहां अंगीठी से दो लोगों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2024, 3:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी बीच बुधवार सुबह द्वारका में अंगीठी से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. यह दोनों पति-पत्नी थे और सर्दी से बचने के लिए कमरे के अंदर अंगीठी जलाया था. शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि उनकी मौत अंगीठी से निकलने वाली धुएं की वजह से हुई है. बाकी पोस्टमार्टम के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.

मौके पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुला लिया है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन के अनुसार, बुधवार सुबह 9:30 बजे पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें कहा गया कि सेक्टर-23 द्वारका में एक कमरे में बच्चा रो रहा है और उनके माता-पित कमरे के अंदर बेसुध पड़े हैं. उस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो पता चला दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की तोड़कर पड़ोसी अंदर घुसा, तो देखा दोनों पति-पत्नी बेसुध पड़े हुए थे.

बताया जा रहा है कि ये लोग उत्तर प्रदेश के महोबा के रहने वाले थे और द्वारका के पोचनपुर गांव में किराए के कमरे में रहते थे. उनकी पहचान मानव और उसकी पत्नी नेहा के रूप में हुई है. जबकि, 2 महीने का बच्चा अभी हॉस्पिटल में भर्ती है. दोनों पति-पत्नी द्वारका में मजदूरी का काम करते थे. पुलिस अधिकारियों और एक्सपर्ट का कहना है कि शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि सर्दी से बचने के लिए कमरे में जलाई गई अंगीठी की वजह से दम घुटने के कारण दोनों की मौत हो गई. दोनों के परिजनों को खबर देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details