देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का 9 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. इन 9 सालों को भाजपा महाजनसंपर्क अभियान के रूप में मना रही है. महाजनसंपर्क के तहत भाजपा देश भर में तमाम कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी क्रम में राजधानी देहरादून में भी प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया. हालांकि, इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत तमाम सांसद, विधायक, प्रदेश संगठन के पदाधिकारी और तमाम क्षेत्रों के प्रबुद्ध जन मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने कहा कि राजनीति में ऐसे बहुत कम नेता हुए हैं जिनका पक्ष और विपक्ष सम्मान करता हो. उन्हीं नेताओं में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध जन सम्मेलन के जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है. हालांकि, केंद्र सरकार ने सभी को सम्मान देने का काम किया है. सेना का मनोबल बढ़ाने और मजबूत बनाने के लिए तमाम काम किए हैं. आज सेना के जवानों को दुश्मनों के गोली का जवाब देने के लिए सरकार का मुंह नहीं ताकना पड़ता. ऐसे में केंद्र सरकार के ये 9 साल बेमिसाल रहे हैं.
उत्तराखंड आने पर आती है बिपिन रावत की याद: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भले ही उत्तराखंड अलग राज्य बन गया हो लेकिन वो जब भी यहां आते हैं, उन्हें लगता है कि अपने घर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रदेश में सैन्य धाम का शिलान्यास करने का अवसर भी प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि वह जब भी उत्तराखंड आते हैं तो उन्हें देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत की याद आती है. क्योंकि जब रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली थी उस दौरान बिपिन रावत ने सीडीएस के रूप में उनके साथ काम किया था.
उत्तराखंड केंद्र की प्रायोरिटी में टॉप पर: उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद उत्तराखंड में बहुत काम हुए हैं. यही नहीं, प्रधानमंत्री ने बहुत कम समय में राज्य को 9 रत्न परियोजनाओं के रूप में दिए, जिनपर बहुत तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भले ही छोटा राज्य हो लेकिन केंद्र की प्रायोरिटी में टॉप पर है. राजनाथ ने कहा कि जब भारत पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ बोलता था तो उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन आज जब भारत बोलता है तो सारी दुनिया गंभीरता से देश की बातों को लेती हैं.
ये भी पढ़ेंःUniform Civil Code पर उत्तराखंड का मसौदा पूरे देश को दिखाएगा राह, विधि आयोग की सक्रियता ने दिए नए संकेत
भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही: राजनाथ ने कहा कि मान, सम्मान और स्वाभिमान मानव जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इंसान कुछ दिन भूखा रह सकता है लेकिन मान, सम्मान और स्वाभिमान पर ठेस बर्दाश्त नहीं कर सकता है. देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. दुनिया के तमाम लेखकों के अनुसार भारत, दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में लोगों की आय दोगुनी हो गई है. वित्तीय वर्ष 2014-15 में सालाना प्रतिव्यक्ति औसत आय 86 हजार थी जो वित्तीय वर्ष 2022-23 में बढ़कर 1 लाख 72 हजार हो गई है. हालांकि, कोविड की दस्तक के बाद दुनिया भर के सभी देशों पर असर पड़ा है.
रक्षा उपकरण एक्सपोर्ट: रक्षा मंत्री ने कहा कि पहले देश रक्षा उपकरण को अन्य देशों से इंपोर्ट करता था लेकिन आज देश 25 देशों को रक्षा उपकरण एक्सपोर्ट करता है. अभी तक 16 हजार करोड़ रुपए के रक्षा उपकरण को एक्सपोर्ट किया जा चुका है. जबकि 2014 से पहले करीब 1800 करोड़ रुपए के रक्षा उपकरण ही एक्सपोर्ट किए गए थे. नीतियों को लेकर विपक्ष बहस कर सकता है कि लेकिन नियत पर सवाल खड़े करने की कोई गुंजाइश नहीं है.
विपक्ष UCC पर वोट बैंक की राजनीति कर रहा:राजनाथ ने कहा कि संविधान से अलग हटकर अगर सरकार कोई काम करे तो गलत है. लेकिन यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर विपक्ष वोट बैंक की राजनीति कर रहा है. राजनीति सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं होनी चाहिए बल्कि समाज बनाने के लिए राजनीति होनी चाहिए. लेकिन कुछ लोग धर्म की राजनीति कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. इसके साथ ही कुछ विदेशी ताकतें भी देश को तोड़ने की नापाक हरकतें करती हैं. इस्लाम के 72 फिरके भारत में पाए जाते हैं, लेकिन कुछ लोग सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःसमान नागरिक संहिता पर बोले CM धामी, सभी राज्य UCC लागू करें, देश को इसकी जरूरत