दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले के वादी को मिली जान से मारने की धमकी, ऑडियो वायरल, FIR दर्ज

मथुरा के केशव देव मंदिर की मूर्तियों को आगरा की शाही जामा मस्जिद परिसर के नीचे दबे होने का दावा करने वाले वकील महेंद्र प्रताप सिंह को धमकी मिली है, जिसका एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. मामले में आगरा पुलिस ने शाही जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जाहिद उर्फ ​​पप्पू के खिलाफ FIR दर्ज की है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला

By

Published : Jun 5, 2022, 1:33 PM IST

मथुरा:मथुरा के केशव देव मंदिर की मूर्तियों को आगरा की शाही जामा मस्जिद परिसर के नीचे दबे होने का दावा करने वाले वकील महेंद्र प्रताप सिंह को धमकी मिली है. मामले में आगरा पुलिस ने शाही जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जाहिद उर्फ ​​पप्पू के खिलाफ FIR दर्ज की है.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अधिवक्ता व वादी महेंद्र प्रताप सिंह ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान से शाही मस्जिद ईदगाह हटाने की मांग को लेकर एक वाद सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में दाखिल किया है. पिछले दिनों उन्होंने एक अन्य वाद अदालत में प्रस्तुत कर जन्म स्थान स्थित केशव देव मंदिर को तोड़कर उसके विग्रह और अन्य मूर्ति इत्यादि साक्ष्य आगरा किले की बेगम साहिबा मस्जिद की सीढ़ियों में लगाने की बात कही थी. उन्होंने खुदाई कर वहां से विग्रह निकलवा कर जन्म स्थान लाने की मांग की थी. अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार अब उन्हें इस मामले को लेकर जान से मारने की धमकी मिल रही है. जिसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके चलते अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

जानकारी देते वकील महेंद्र प्रताप सिंह.

अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने दावा किया है कि जामा मस्जिद मंटोला के अध्यक्ष जाहिद उर्फ पप्पू ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. वहीं, मामले में 2 ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और जाहिद उर्फ पप्पू के खिलाफ मंटोला थाने में मुकदमा दर्ज कराया. जबकि महेंद्र प्रताप ने वृंदावन थाने में तहरीर दी है.

अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार शनिवार को सुबह 11 बजे उनके वाट्सएप पर एक ऑडियो आया, जिसमें मंटोला स्थित जामा मस्जिद के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही मुसलमानों को भी उकसाने की कोशिश की है.

अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वे श्रीकृष्ण जन्मभूमि का केस लड़ रहे हैं और उस केस के वादी भी हैं. इसी संबंध में कुछ लोगों के द्वारा हमें जान से मारने की धमकी दी गई है. उसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर थाना वृंदावन कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराने की तहरीर दी गई थी.

इसे भी पढे़ं-श्री कृष्ण जन्मभूमि मामलाः सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में हुई सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details