रांची:उत्तराखंड के रहने वाले आर्मी के जवान का शव रांची के डोरंडा में मिला है. शुक्रवार सुबह जैसे ही लोगों की नजर उनके शव पर पड़ी पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के अलावा सेना पुलिस भी पहुंची और जांच में जुट गई.
जानकारी के अनुसार, मनोज की पोस्टिंग जमशेदपुर के सोनारी में थी. करीब डेढ़ महीना पहले ही वह रांची आए थे और दीपाटोली कैंट में ड्यूटी कर रहे थे. आज सुबह स्थानीय लोगों ने उनका शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर डोरंडा थाना प्रभारी आनंद किशोर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. मनोज के पॉकेट से उनका आईकार्ड बरामद किया और फिर इसकी जानकारी दीपा टोली कैंट स्थित आर्मी कार्यालय को दी. जिसके बाद मौके पर मिलिट्री पुलिस पहुंची और आगे की तफ्तीश में जुट गई.
छुट्टी पर गुरुवार को घर लौटने वाले थे:आर्मी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार सिंह उत्तराखंड के रहने वाले थे. उन्होंने छुट्टी का आवेदन दिया था. छुट्टी मंजूर भी कर ली गई थी और गुरुवार की दोपहर 12 उन्हें ट्रेन से उत्तराखंड जाना था. आर्मी के अनुसार उन्हें रांची पुलिस के द्वारा सूचना दी गई कि मनोज कुमार सिंह का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया है.
शरीर पर केवल पैंट था मौजूद:आर्मी जवान मनोज कुमार सिंह का शव जिस अवस्था में बरामद किया गया है वह किसी साजिश की तरफ इशारा करता है. सवाल यह है कि अगर कोई व्यक्ति रेलवे स्टेशन के लिए निकला हो तो फिर वह डोरंडा में जाकर आत्महत्या कैसे कर सकता है. शव के ऊपरी हिस्से का कपड़ा भी गायब मिला है. मामले में साजिश की आशंका को देखते हुए रांची पुलिस के द्वारा मौके पर एफएसएल और डॉग स्कॉड की टीम को बुलाकर भी जांच करवाई गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह भी स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है ताकि यह मालूम पड़े की किन परिस्थितियों में मनोज कुमार सिंह इस स्थान पर पहुंचे थे या फिर उन्हें किसी के द्वारा पकड़ कर लाया गया था.