मुंबई : महाराष्ट्र में आए बिजली संकट के चीनी साइबर हमलों का हाथ होने की आशंका पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि ये हमले सिर्फ मुंबई में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फैल सकते हैं.
अनिल देशमुख ने कहा, 'साइबर-हमले का मुद्दा सिर्फ मुंबई तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे देश में फैल सकता है. हमें इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. मैंने इस बारे में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से बात की है. उन्होंने इसके बारे में विवरण मांगा है और कहा है कि हमें सतर्क रहना चाहिए.'