दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Crime : ट्रेन के शौचालय में मिला युवती का शव, नई दिल्ली से राजगीर पहुंची श्रमजीवी एक्सप्रेस की घटना

नालंदा में ट्रेन के शौचालय में लड़की का शव मिला. प्रथम दृष्ट्या इसे हत्या का मामला माना जा रहा है. वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है. दिल्ली से राजगीर आने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस में युवती का शव मिला है. पढ़ें पूरी खबर..

श्रमजीवी एक्सप्रेस में युवती का शव मिला
श्रमजीवी एक्सप्रेस में युवती का शव मिला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 9:56 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में ट्रेन में युवती का शव मिला है. शव ट्रेन के शौचालय में पड़ा हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार राजगीर रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से चलकर राजगीर आने वाली गाड़ी संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस में युवती का शव मिला है. शव मिलने की जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें : Nalanda News : नालंदा में हाथ-पैर बंधा युवती का कुएं से शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

बाथरूम में पड़ा था शव : शव श्रमजीवी एक्सप्रेस के कोच संख्या EC16414C के बाथरूम में पाया गया है. शव बाथरूम में बैठे हुए अवस्था में मिला है. उसे दुपट्टा के सहारे बाथरूम में लगे हैंगर से बांधकर रखा गया था. प्रथम दृष्ट्या शव को देखने से प्रतीत होता है कि इसकी हत्या कर बाथरूम में रख दिया गया है और गले में दुपट्टे को बांधकर हैंगर से लटका कर इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है.

सफाई कर्मियों ने शव मिलने की दी जानकारी : बता दें कि दिल्ली से चलकर राजगीर को आने वाले श्रमजीवी एक्सप्रेस 10:30 बजे राजगीर स्टेशन पहुंची. फिर इसे 11:30 बजे सफाई एवं मेंटेनेंस के लिए पिट लाइन पर लाया गया. सफाई करने के दौरान सफाई कर्मियों ने बाथरूम में शव को देखा और इसकी जानकारी पदाधिकारी को दी. तब वैगन एंड कैरेज विभाग ने इस बात का मेमो आरपीएफ और जीआरपी सहित स्टेशन प्रबंधक को दिया गया.

शव से आने लगी थी बदबू : मेमो मिलते ही सभी विभाग एक्शन में आ गया. बाथरूम में पड़े शव से हल्की बदबू आनी शुरू हो गई थी. जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि "लड़की की उम्र लगभग 25 साल प्रतीत होता है. इसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या".

ABOUT THE AUTHOR

...view details