नई दिल्ली :भारत में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन (covid19 vaccination in India) की पहली खुराक का आंकड़ा 84,60,30,308 पहुंच गया. इसके अलावा कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक 60,44,75,695 लोगों को दी जा चुकी है. इसी के साथ दिए जा चुके कुल टीके 145 करोड़ हो गए हैं. इसे Covid19 टीकाकरण में मील का पत्थर माना जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने इस मौके पर एक संदेश में कहा, 'चुनौतीपूर्ण 2021 वर्ष में अपार धैर्य, दृढ़ संकल्प और संकल्प प्रदर्शित करने के लिए हमारे डॉक्टरों, वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं का आभार.'
उन्होंने कहा कि भारत में अब 145 करोड़ से अधिक Covid19 वैक्सीन दी जा चुकी है. यह एक मजबूत सुरक्षा कवच है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 1,03,87,564 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक और 97,08,297 को दूसरी खुराक दी गई है.
वैक्सीन की पहली डोज 1,83,85,606 फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को, जबकि दूसरी डोज 1,68,89,042 लोगों को दी जा चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में आगे कहा गया है कि 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के 49,88,95,079 लोगों को पहली, जबकि 33,05,31,530 को कोरोना टीके की दूसरी डोज दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में कोरोना संक्रमण ठीक होने की दर 98.36 प्रतिशत है. उल्लेखनीय है कि 21 जून से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण के नए चरण के साथ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण इस साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था.