दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद ब्लास्ट पर कोर्ट के निर्णय से आतंकियों को मिला सख्त संदेश: भाजपा - 38 दोषियों को फांसी की सजा

गुजरात के अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट (ahmedabad serial bomb blast) मामले में शुक्रवार को विशेष अदालत ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 38 दोषियों को फांसी की सजा (38 convicts sentenced to death) सुनाई है. जबकि 11 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

gaurav bhatia
गौरव भाटिया

By

Published : Feb 18, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 9:53 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा ने कहा कि अहमदाबाद ब्लास्ट (ahmedabad serial bomb blast) पर कोर्ट के निर्णय से आतंकियों को सख्त संदेश मिला है. भाजपा ने इसे तत्कालीन सरकार द्वारा त्वरित कार्रवाई और आतंक के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टोलरेंस नीति का परिणाम बताया है.

निर्णय आने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जब यह घटना हुई, तब 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी थे और गृहमंत्री अमित शाह थे. त्वरित कार्रवाई करते हुए SIT का गठन किया गया और राज्य सरकार ने अपनी जीरो टॉलरेंस फॉर टेररिज्म की नीति के तहत काम किया. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और जांच आगे बढ़ी.

अहमदाबाद ब्लास्ट पर कोर्ट के निर्णय से आतंकियों को मिला सख्त संदेश: भाजपा

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अदालत और जांच एजेंसी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि उन 56 बेगुनाह लोगों की मौत के जिम्मेदार आतंकियों को सजा मिल सकी है. भारत की तरफ बुरी नजर रखने वाले आतंकियों के लिये यह सख्त संदेश है कि यदि वे भारत की अखंडता पर हमला करेंगे, तो उनके साथ यही होगा.

यह भी पढ़ें- Ahmedabad serial blast : 38 दोषियों को फांसी की सजा

बता दें कि 2008 में अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में 56 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना ने पूरे देश को दहला दिया था. 13 साल बाद गुजरात की विशेष अदालत ने इस मामले में निर्णय सुनाया है. मामले में कुल 49 लोगों पर आरोप तय हुए जिसके बाद उन्हें दोषी करार देते हुए अदालत ने यह निर्णय सुनाया है.

Last Updated : Feb 18, 2022, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details