दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अपराह्न 3 बजे तक 15-18 साल के समूह के 12.3 लाख बच्चों को कोविड टीके लगाए गए : सरकार - Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya

15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण अभियान का आज से आगाज हो गया. दोपहर 3 बजे तक देश भर में 12.3 लाख से अधिक बच्चों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी थी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

12.3 lakh children were given covid vaccines
12.3 लाख बच्चों को कोविड टीके लगाए गए

By

Published : Jan 3, 2022, 5:15 PM IST

नई दिल्ली : सोमवार को 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण अभियान के पहले दिन अपराह्न तीन बजे तक राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में 12.3 लाख से अधिक बच्चों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya ) ने सोमवार को यहां आरएमएल अस्पताल में बच्चों के एक कोविड टीकाकरण केंद्र का दौरा किया और कुछ लाभार्थियों से बातचीत की.

अपराह्न तीन बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, 15 से 18 वर्ष की आयु के 39.88 लाख से अधिक लाभार्थियों ने अब तक कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराया है और देश भर में अब तक 12.3 लाख से अधिक बच्चों को कोविड टीके की खुराक दी गयी है. कोरेाना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के डर के बीच देश में बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

मांडविया ने राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को टीकों के घालमेल से बचने के लिए 15-18 आयु वर्ग के लिए अलग टीकाकरण केंद्र, अलग कतारें, अलग सत्र स्थल और अलग टीकाकरण दल बनाने की रविवार को सलाह दी थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, इस आयु वर्ग के लिए केवल कोवैक्सीन का टीका ही उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें - Covid-19 Vaccination: 15-18 आयुवर्ग का टीकाकरण जारी

दिशानिर्देशों का सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए, मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों तथा स्वास्थ्य संबंधी अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ ऑनलाइन बातचीत की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details